EXAM NAME | BIHAR STET 2023 |
CLASS | 09 |
SUBJECT | HISTORY |
संछिप्त जानकारी | अगर आप बिहार stet 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस है आप सही जगह है | इस पेज में आपको क्लास -9 के सभी पाठ के वस्तुनिष्ट प्रश्न अनेक रूप में दिया गया है |आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है |कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे | |
आवश्यक सूचना -01 | बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में सिर्फ क्लास -9 के इतिहास विषय के सभी 8 पाठ के सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 में पूछे जा सकते है| |
ON LINE NOTES | ON LINE BIHAR STET 2023 के syllabus पे पूर्णतः आधारित है | |
![]() |
![]() |
|
अध्याय -01 भौगोलिक खोजें
अध्याय -01 (Chapter -1) *** भौगोलिक खोजें *** |
* अंध महासागर- अटलांटिक महासागर का दूसरा नाम ।
* कम्पास- दिशासूचक यंत्र ।
* एस्ट्रोलोब- अक्षांश जानने का उपकरण ।
* उत्तमआशा अंतरीप- दक्षिण अफ्रिका के दक्षिणतम बिन्दु ।
* रेड इंडियन- अमेरिका के निवासियों को कहा गया था ।
* कैरावल- नई किस्म के हल्के और तेज चाल से चलनेवाली जहाज ।
* नई दुनिया- यूरोपियनों द्वारा अमेरिका महाद्वीप को कहा गया ।
* 1453 ई. कुस्तनतुनिया पर तुर्की का आधिपत्य ।
* 1448 ई. पुर्तगाली व्यापारी बार्थोलोमिया डियाज दक्षिण अफ्रिका के उत्तम आ शा अंतरीप पहुँचा।
* 1492 ई. क्रिस्टोफर-कोलम्बस द्वारा अमेरिका की खोज की गई ।
*1498 ई. - वास्कोडिगामा भारत के मालाबार तट पहुँचा।
* 1498 ई. पुर्तगालियों का भारत में आगमन ।।
* 1519 ई. मैग्लन ने पूरी दुनिया का चक्कर जहाज से लगाया ।
* 1600 ई. अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी की भारत में स्थापना ।।
* 1602 ई. डच कंपनी की भारत में स्थापना ।
* 1664 ई. फ्रांसीसी कंपनी की भारत में स्थापना ।
* 1616 ई. डेनिस कंपनी की भारत में स्थापना ।
* 1731 ई. स्वीडिश कंपनी की भारत में स्थापना ।
* आधुनिक युग में विश्व पर यूरोपीय देशों का वर्चस्व भौगोलिक खोजों की वजह से संभव हुआ ।
* यूरोपीय नाविकों की एशिया तक की समुद्री यात्रा में अंधमहा सागर ( अटलांटिक महासागर ) सबसे बड़ा संकट था।
* 11वीं-12वीं शताब्दी में जेरूशलम ( आधुनिक इजरायल ) पर अधिकार स्थापित करने के लिए धर्मयुद्ध हुआ जिसमें अरबों के हाथों यूरोपीय सामंत हार गए ।
* इस धर्मयुद्ध ने यूरोप में पुनर्जागरण की पृष्ठभूमि तैयार की थी ।
* 1453 ई. में यूरोप एवं एशिया के मध्य व्यापार का प्रमुख केंद्र 'कुस्तनतुनिया' पर तुर्कों ने अधिकार कर लिया।
* भौगोलिक खोजों में गति, दूरबीन के आविष्कार, मानचित्र सुधार, एस्ट्रोलोब (अक्षांश जानने का उपकरण ) तथा पुर्तगाल में विकसित हल्के - मजबूत जलयान कैरावल के बाद आई।
* 1488 ई. में पुर्तगाली व्यापारी बार्थोलोमियो डियाज अफ्रीका के पश्चिमी तट से होते हुए दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणतम बिंदु उत्तरनामा अंतरीप (Cape of Good Hope) तक पहुँच गया।
* क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1492 ई. में 'नई दुनिया' अमेरिका की खोज की थी।
* 1498 ई. में पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा उत्तरमाशा अंतरीप होते हुए भारत के मालाबार तट ( कालीकट, केरल ) तक पहुँचा था। उसका भव्य स्वागत स्थानीय शासक जमोरिन ने किया था ।
* वास्कोडिगामा को भारतीय व्यापारी अब्दुल मजीद ने दक्षिण अफ्रीका में भेंट कर भारत का मार्ग उपलब्ध कराया था।
* वास्कोडिगामा द्वारा भारत से यूरोप ले जाई गई व्यापारिक महत्व की वस्तुओं को 26 गुना अधिक मुनाफे में बेचा गया।
* क्रिस्टोफर कोलंबस 1492 ई. में भारत की खोज पर निकला था। उन्होंने अमेरिका को भारत समझकर वहाँ के निवासियों को 'रेड इंडियन' कहा।
* स्पेनी नाविक अमेरिगु वेस्पुची ने नई दुनिया (अमेरिका) को विस्तार से ढूँढ़कर महाद्वीप का नाम दिया।
* 1519 ई. में मैगलन ने जलयान से पूर्वी दुनिया का चक्कर लगाकर सिद्ध किया कि सारे समुद्र एक-दूसरे से जुड़े हैं।
* कैप्टन कूक ने ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड द्वीपों का पता लगाया।
* सर जॉन एवं सेवारिस्ट कैबोट ने न्यूफाउंडलैंड द्वीपों की खोज किया |
* भौगोलिक खोजों को प्रोत्साहन देनेवालों में पुर्तगाली राजकुमार हेनरी -द-नेवीगेटर और स्पेन की महारानी ईसाबेला प्रमुख शख्सियत थे।
* 16वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध तक यूरोप सारी दुनिया को भलीभाँति जान चुका था।
* भौगोलिक खोजों के फलस्वरूप यूरोप, एशिया और अफ्रीका की बहुधर्मी सभ्यता-संस्कृति से जुड़े।
* नए देशों की खोज के बाद इटली का यूरोपीय व्यापार पर एकाधिकार समाप्त हो गया। लंदन, पेरिस, एंटवर्प एम्सटर्डम आदि आधुनिक शहर विश्व व्यापार के अग्रणी केंद्र बने ।
* यूरोपीय अर्थव्यवस्था चाँदी पर निर्भर रहने के कारण मुद्रास्फीति का शिकार हो गई। नए देशों से आयतित सोने-चांदी ने यूरोप के आर्थिक स्वरूप को बदल दिया था।
* स्पेनी सिक्के पर खुदा संकेत 'सामने और भी है' नए गोलार्द्ध की खोज की वकालत करता रहा।
* भारत में चाय, कॉफी, तंबाकू, आलू आदि यूरोप से आए और भारतीय फसल आम, गन्ना आदि विश्व के अन्य देशों में फैल गए।
1. भारत आने में किस भारतीय व्यापारी ने वास्कोडिगामा की मदद की?
उत्तर- भारत आने में भारतीय व्यापारी अब्दुल मजीद ने वास्कोडिगामा की मदद की।
2. न्यूफाउन्डलैंड का पता किसने लगाया?
उत्तर- सर जॉन और सेवास्टिन ने न्यूफाउन्डलैंड का पता लगाया।
3. यूरोपीयों द्वारा निर्मित तेज चलने वाले जहाज को क्या कहाँ जाता था?
उत्तर- यूरोपीयों द्वारा निर्मित तेज चलने वाले जहाज को कैरावल कहा जाता है।
4. दक्षिण अफ्रिका का दक्षिणतम बिंदु कौन सा स्थल हैं?
उत्तर- दक्षिण अफ्रिका का दक्षिणतम बिंदु उत्तमआशा अंतरीप है।
5. 11वीं-12वीं शताब्दी में ईसाई एवं मुसलमानों के बीच धर्मयुद्ध हुआ था?
उत्तर- जेरूसलम पर अधिकार करने के कारण ईसाई एवं मुसलमानों के बीच धर्मयुद्ध हुआ था।
6. 1453 ई. में कुस्तुनतुनीया पर किसने अधिपन्य जमाया?
उत्तर- 1453 ई. में कुस्तुनतुनीया पर तुर्की ने अधिपत्य जमाया।
Bhaugolik khoj class 9th History STET Notes
7. पूर्त्तगाल एवं स्पेन किस महासागर के पास अवस्थीत है?
उत्तर- पूर्तगाल अटलांटिका महासागर एवं स्पेन अटलांटिका और भुमध्य सागर के पास अवस्थीत है।
नीचे कक्षा -9 अध्याय -1 भौगोलिक खोज पाठ से सम्बन्धित प्रश्न दिये गये है , प्रश्न में चार उत्तर हैं जिनमें एक सही या सबसे उपयुक्त हैं । प्रश्नों का उत्तर देने के लिए प्रश्न संख्या के सामने (क, ख, ग, घ) लिखें जो सही अथवा सबसे उपयुक्त हों।
प्रश्न 1. वास्कोडिगामा कहाँ का यात्री था ?
(क) स्पेन
(ख) पुर्तगाल
(ग) इंग्लैण्ड
(घ) अमेरिका
उत्तर- (ख) पुर्तगाल
प्रश्न 2. यूरोपवासियों ने दिशासूचक यंत्र का प्रयोग किनसे सीखा?
(क) भारत से
(ख) रोम से
(ग) अरबों से
(घ) चीन से
उत्तर-(ग) अरबों से
प्रश्न 3.उत्तमाशा अंतरीप (Cape of good hope) की खोज किसने की?
(क) कोलम्बस
(ख) वास्कोडिगामा
(ग) मैग्लेन
(घ) डियाज बार्थोलोमियो
उत्तर-(घ) डियाज बार्थोलोमियो
प्रश्न 4.अमेरिका की खोज किस वर्ष की गई ?
(क) 1453
(ख) 1492
(ग) 1498
(घ) 1519
उत्तर- (ख) 1492
stet Bihar Board Solution Class 9 Social Science
प्रश्न 5.कुस्तुनतुनिया का पतन किस वर्ष हुआ?
(क) 1420
(ख) 1453
(ग) 1510
(घ) 1498
उत्तर- (क) 1420
Bihar Board Solution Class 9 History
प्रश्न 6. विश्व का चक्कर किस यात्री ने सर्वप्रथम लगाया ?
(क) मैग्लेन
(ख) कैप्टनं कुक
(ग) वास्कोडिगामा
(घ) मार्कोपोलो
उत्तर- (क) मैग्लेन
अध्याय-02 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
अध्याय -02 Chapter - 2 *** अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम *** |
* सप्तवर्षीय युद्ध---इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच सात वर्षों तक लड़ा गया युद्ध ।
* स्टांप एक्ट---एक्ट के अनुसार इंग्लैंड में सभी अदालती कागजों, अखबारों आदि पर 20 शिलिंग का स्टांप लगाना अनिवार्य कर दिया गया ।
* चाय कानून---इस कानून द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत से सीधे अमेरिका चाय भेजने का एकाधिकार प्राप्त हुआ ।
* वोस्टन टी पार्टी---वह घटना जिसमें वोस्टन बंदरगाह पर स्थानीय नागरिकों द्वारा चाय की सभी पेटियाँ समुद्र में फेंक दिया गया ।
* 1492 ई. --कोलम्बस ने अमेरिकी महाद्वीप को खोजा ।
* 1756-63 ई. इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच सप्तवर्षीय युद्ध हुआ ।
* 1765 ई. --इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने स्टांप एक्ट पारित किया ।
* 1767 ई. --ब्रिटिश संसद ने उपभोक्ता वस्तुओं पर कर लगाया ।
* 1773 ई. --चाय कानून बना।
* 5 सितम्बर 1774 ई. -- 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों का फिलाडेल्फिया शहर में महादेशीय सम्मेलन ।
* 18 अप्रैल, 1775 ई. --बिटिश सेना तथा उपनिवेशवासियों के बीच लेक्सिग्टन में प्रथम संघर्ष ।
* 4 जुलाई, 1776 ई. - फिलाडेल्फिया में दूसरा महादेशीय सम्मेलन जिसमें जैफर्सन द्वारा तैयार किया गया स्वतंत्रता का घोषणा-पत्र जारी किया गया।
* 1776 ई. --टॉमस पेन की लघु पत्रिका कॉमनसेंस प्रकाशित हुआ ।
* 3 फरवरी 1783 ई. -- पेरिस संधि द्वारा अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम समाप्त हुआ ।
* 1787 ई.--अमेरिकी संविधान का निर्माण हुआ ।
* 1789 ई. --अमेरिकी संविधान लागू हुआ ।
* 1782 ई.-- आयलैंड की संसद को स्वतंत्र स्थान प्राप्त हुआ ।
* 1793 ई. --कैथोलिक आयरिश लोगों को मताधिकार मिला।
* 1800 ई. -- आयरिश संसद, वेस्टमिंस्टर संसद से जुड़ा ।
STET HISTORY VVI QUESTION
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
(i) लैसेज फेयर का सिद्धान्त ……एडम स्मिथ…..ने दिया था ।
(ii) शक्ति के पृथक्करण का सिद्धान्त…मॉटेस्क्यू…….ने दिया था।
(iii) सेनापति लजाएते …अमेरिका…… का रहनेवाला था ।
(iv) जार्ज तृतीय इंग्लैंड का … शासक …… था ।
(v) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम … अमेरिक...में हुई।
(vi) नई दुनिया (अमेरिका) का पता… कोलम्बस …. ने लगाया था ।
(vii) अमेरिका में अंग्रेजों के … तेरह .. उपनिवेश थे।
(viii) सर्वप्रथम आधुनिक गणतंत्रात्मक शासन की स्थापना …… अमेरिका ….. में हुई।
(ix) अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक …… वोस्टन चाय पार्टी … कारण था।
(x) ‘राइट्स ऑफ मैन’ की रचना …… टॉमस जैफर्सन ….ने की थी।
STET HISTORY VVI QUESTION
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
(1) गणतंत्र क्या है ?
उत्तर-गणतंत्र अर्थात् जनता के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों का जनता के हित में शासन करने की प्रक्रिया ।
(2) मौलिक अधिकार क्या है ?
उत्तर-किसी देश के विधान के द्वारा वहाँ के नागरिकों को जो अधिकार दिए जाते हैं, उसे मौलिक अधिकार कहा जाता है।
(3) मताधिकार क्या है ?
उत्तर-मतदान करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं ।
(4) उपनिवेश क्या है ?
उत्तर-जब किसी एक देश के द्वारा किसी दूसरे देश के कुछ हिस्सों पर अधिकार जमाया जाता है तो दूसरे देश का वह हिस्सा पहले देश का उपनिवेश कहलाता है ।
(5) राजतंत्र क्या है ?
उत्तर-वह तंत्र जो राजसत्ता मे केन्द्रित हो तथा वहाँ की सर्वोच्च शक्ति राजा में निहित हो।
1. ‘बोस्टन की चाय-पार्टी’ घटना कब घटी ?
(a) 1765 में(b) 1170 में
(c) 1773 में
(d) 1775 में
उत्तर -C
2. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
(a) 1775 में
(b) 1875 में
(c) 1947 में
(d) 2015 में
उत्तर -A
3. ब्रिटिश संसद ने स्टांप ऐक्ट कब पारित किया ?
(a) 1664 में
(b) 1765 में
(c) 1950 में
(d) 2000 में
उत्तर -B
4. सप्तवर्षीय युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ था ?
(a) इंग्लैंड-अमेरिका
(b) इंग्लैंड- फ्रांस
(c) भारत-पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -B
5. अमेरिकी उपनिवेशो का सेनापति कौन था ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) जार्ज वाशिंगटन
(c) अब्राहम लिंकन
(d) रूजवेल्ट
उत्तर -B
6. अमेरिका की राजधानी कहाँ हैं ?
(a) न्यूयार्क
(b) पटना
(c) वाशिंगटन
(d) लदंन
उत्तर -C
7. ‘कॉमनसेंस’ की रचना किन्होंने की थी ?
(a) जेफर्सन
(b) टॉमस पेन
(c) चेतन भगत
(d) प्रेमचंद्र
उत्तर -B
8. अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) वाशिंगटन
(b) लिंकन
(c) ओबामा
(d) नीतिश
उत्तर -A
9. फिलाडेलफिया का प्रथम सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1774
(b) 1755
(c) 1775
(d) 2018
उत्तर -A
10. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तत्कालिक कारण क्या था ?
(a) पेरिस की संधि
(b) स्टांप एक्ट
(c) बोस्टन की टी पार्टी
(d) कोई नहीं
उत्तर -C
11. विश्व में प्रथम लिखित संविधान किस देश में हुआ ?
(a) भारतप्रश्न- विश्व का पहला लिखित संविधान किस देश में लागू हुआ था ?
उत्तर— अमेरिका में।
प्रश्न- अमेरिका की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर— वाशिंगटन ।
प्रश्न- सप्तवर्षीय युद्ध किन-किन देशों के बीच हुआ था ?
उत्तर— इंगलैंड और फ्रांस के बीच में
प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण क्या था ?
उत्तर— बोस्टन का चाय-पार्टी।
अध्याय-03 फ्रांस की क्रांति
अध्याय -03 Chapter - 3 फ्रांस की क्रांति |
* यातना शिविर--ऐसे स्थान जहाँ विरोधी लोगों को कैद करके उन पर अत्याचार किये जाते हैं।
* बंधुता-भाईचारे की भावना जो फ्रांस की क्रांति द्वारा उत्पन्न हुई ।
* पादरी वर्ग--वे लोग जो चर्च में धार्मिक कार्यों को अंजाम देते हैं ।
* टाइद--उपज का दसवां भाग जो धर्म द्वारा कर के रूप में प्राप्त किया जाता था।
* टाइल--वह कर जो फ्रांस के लोगों को शासक को देना होता था ।
* लिने-1794 ई. तक फ्रांस में प्रचलित मुद्रा ।
* अज्ञात-एक ऐसी रचना जिसके रचनाकार का कोई पता न हो ।
* मेनर-एक सामंत की जागीर ।
* ग्रामीण किला-एक राजा या शासक वर्ग के किसी सदस्य का ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गाकार भवन ।
* कॉन्वेंट-धार्मिक जीवन को समर्पित समूह की इमारत ।
* नीग्रो या हब्शी-- अफ्रीका के मूल निवासियों के लिये प्रयुक्त होने वाला अपमानजनक शब्द।
* मुक्ति-- एक दास की दासता से स्वतंत्रता ।
* 1774 ई. -- लुई XVI फ्रांस का राजा बनता है । सरकारी खजाना खाली हो चुका है और प्राचीन राजतंत्र के समाज में असंतोष गहराता जा रहा है ।
* 1789 ई. -- एस्टेट्स जेनराल का आह्वान । तृतीय एस्टेट नैशनल असेंली का गठन करता है । बास्तील पर हमला, देहात में किसानों का विद्रोह ।
*1791 ई. -- सम्राट की शक्तियों पर अंकुश लगाने और सभी मनुष्यों को मूलभूत अधिकार प्रदान करने के लिए संविधान बनाया जाता है ।
* 1792-93 ई. -- फ्रांस गणराज्य बनता है; सिर काट कर राजा को मार दिया जाता है। जैकोबिन गणराज्य का पतन; फ्रांस पर डाईरेक्ट्री का शासन ।
*1804 ई. -- नेपोलियन फ्रांस का सम्राट बनता है; यूरोप के विशाल भू-भाग पर कब्जा कर लेता है।
* 1815 ई. -- वाटरलू में नेपोलियन की हार ।
अध्याय-04 विश्वयुद्धों की इतिहास
अध्याय -04 Chapter - 4 *** विश्वयुद्धों की इतिहास *** |
* त्रिगुट -- जर्मनी, आस्ट्रिया-हंगरी और इटली तीनों मिलकर त्रिगट का निर्माण किया ।
* त्रिदेशीय संधि -- फ्रांस, रूस और ब्रिटेन ने मिलकर त्रिदेशीय संधि बनाई।
* वर्साय की संधि -- मित्र राष्ट्रों तथा जर्मनी के बीच हुआ। इस संधि के अनुसार जर्मनी को युद्ध का दोषी माना गया।
* शासन देश (मॅडेट) - -जिस व्यवस्था के तहत क्षेत्रों और देशों का हस्तांतरण किया जाता
* साम्राज्यवाद -- वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई देश अपनी सीमाओं से बाहर किसी क्षेत्र के आर्थिक तथा राजनीतिक जीवन पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेता है ।
* प्रथम विश्वयुद्ध -- 1914 ई. में एक ऐसा युद्ध आरम्भ हआ जिसकी लड़ाइया यूराप, एशिया, अफ्रीका और प्रशांत क्षेत्र में लड़ी गई । अभूतपूर्व फैलाव के कारण इसे प्रथम विश्वयुद्ध कहा गया ।
* 1905 ई. -- रूस तथा जापान में युद्ध जिसमें जापान की विजय ।
* 1912 ई. -- जर्मनी ने इम्परेटर नामक बड़ा जहाज बनाया ।
* 1879 ई. -- जर्मनी ने आस्ट्रिया के साथ द्वैध संधि की ।
* 1882 ई. -- त्रिगुट (ट्रिपल एलायंस) बना ।
* 1907 ई. -- त्रिदेशीय (ट्रिपल एताँत संधि) ।
* 1914 ई. -- प्रथम विश्वयुद्ध प्रारंभ ।
* 1904 ई. -- ब्रिटेन को मिस्र में उपनिवेश स्थापित करने की छूट मिली आस्ट्रिया ने तुर्की पर अधिकार जमा लिया ।
* 1911 ई. -- फ्रांस ने मोरक्को के अधिकांश भाग पर कब्जा कर लिया ।
* 28 जून 1914 ई. -- आर्कड्यूक फर्डिनेण्ड ने बोस्निया की राजधानी साराजेवो में हत्या । आस्ट्रिया ने सर्विया के खिलाफ युद्ध की घोषणा।
* 29 जुलाई 1914 ई. -- आस्ट्रिया ने सर्विया के खिलाफ युद्ध की घोषणा किया ।
* 1 अगस्त 1914 ई. -- जर्मनी ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
* 3 अगस्त 1914 ई -- जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
* 4 अगस्त 1914 ई. -- जर्मन सेनाएँ बेल्जियम में घुस गई।
* 1917 ई. -- विश्वयुद्ध से रूस अलग हो गया ।
* 1918 ई. -- रूस-जर्मनी में शांति-संधि ।
* 6 अप्रैल 1917 ई. -- जर्मनी के खिलाफ अमेरिका की युद्ध घोषणा ।
* 1918 ई. -- ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका का संयुक्त सैनिक अभियान प्रारंभ ।
* 3 नवम्बर 1918 ई. -- आस्ट्रिया तथा हंगरी के सम्राट का आत्मसमर्पण ।
* 11 नवम्बर 1918 ई. -- जर्मनी द्वारा विराम संधि पर हस्ताक्षर ।
* जनवरी और जून 1919 ई. -- मित्र राष्ट्रों का पेरिस में सम्मेलन ।
* 28 जून 1919 ई. -- वर्साय की संधि ।
* 1936 ई. -- पेरिस के शांति समझौते से असंतुष्ट राज्यों ने अपने आपको अलग कर लिया |
* मार्च 1937 ई. -- ब्रिटिश वित्त मंत्री चेम्बरलिन ने घोषणा कि प्रतिरक्षा व्यय की पूर्ति केवल कर लगाकर नहीं की जाएगी।
* 1929-30 ई.-- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी ।
* 1931 ई. -- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी चरम सीमा पर पहुँच गया। जापान ने चीन के मंचूरिया पर कब्जा कर लिया ।
* 1929 ई. -- यूरोप को अमेरिका से ऋण मिलना बन्द हो गया ।
* 1938 ई. --म्युनिख में हिटलर और मुसोलिनी की मुलाकात ।
* 1939 ई. -- हिटलर ने चेकोस्लोवाकिया पर अधिकार जमाया ।
* 1 सितम्बर 1939 ई. -- जर्मनी ने पोलैंड पर आक्रमण कर दिया ।
* 3 सितम्बर 1939 ई. -- ब्रिटेन और फ्रांस ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
* 12 मार्च 1940 ई. -- फिनलैंड ने आत्म-समर्पण किया ।
* 9 अप्रैल, 1940 ई. -- जर्मनी ने नार्वे तथा डेनमार्क को हटाया ।
* जून 1940 ई. -- जर्मनी ने फ्रांस तथा बेल्जियम पर कब्जा कर लिया।
* 22 जून 1940 ई. -- फ्रांस ने आत्मसमर्पण किया ।
* 22 जून 1941 ई. -- जर्मनी ने रूस पर आक्रमण किया ।
* अगस्त 1942 ई. -- जर्मन सेना स्टालिनग्राद के निकट पहुँच गया ।
* फरवरी 1943 ई. -- जर्मन अफसर तथा सैनिक रूस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।
* 7 दिसम्बर 1941 ई. -- जापान द्वारा पर्ल हार्बर अड्डे पर हमला ।
* 8 दिसम्बर 1941 ई. -- अमेरिका ने जापान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा किया।
* 1942 ई. -- जर्मन और सोवियत युद्ध में जर्मनी की पराजय
* जुलाई 1945 ई. -- मित्र राष्ट्रों ने जापान पर भीषण आक्रमण किया ।
* 6 अगस्त 1945 ई. --। अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर प्रथम एटम बम गिराया ।
* 9 अगस्त 1945 ई. -- अमेरिका ने जापान शहर के नागासाकी पर दूसरा एटम बम गिराया ।
अध्याय -05 नाजीवाद
अध्याय -05 chapter -5 *** नाजीवाद *** |
* धुर्वीय शक्तियाँ -- दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी, जापान और इटली का गठजोड़ ।
* मित्र राष्ट्र -- इंगलैंड, फ्रांस, सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका का दूसरे विश्व युद्ध में गठजोड़।
* नर-संहार -- एक विशेष जाति के लोगों का एक बड़ी मात्रा में नाश ।
* पुनर्निर्माण -- गलती को सुधारने के लिये किए गए सुधारवादी कार्य ।
* विलुप्त साधन -- संसाधन जो कम हो गए हों या बिल्कुल समाप्त हो गए हों ।
* वाल स्ट्रीट एक्सचेंज -- संयुक्त राज्य अमेरिका में विश्व का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज ।
* महान आर्थिक मन्दी -- 1929 में मूल्यों में महान गिरावट ।
* यातना शिविर -- विरोधियों को बिना किसी मुकदमा चलाए एक विशाल कैदखाने में बन्दी बनाए रखना ।
* सर्वहाराकरण -- ऐसी नाजुक आर्थिक स्थिति जो श्रमजीवी व्यक्ति की-सी होती है ।
* सोवियत रेड आर्मी -- द्वितीय विश्व युद्ध में शक्तिशाली सोवियत सेना ।
* जिपसी-ऐसे लोग जो एक स्थान से दूसरे स्थान घूमते रहते हैं ।
* कंगाल -- ऐसे लोग जो बिल्कुल निर्धन हो जाते हैं । गया
* उत्पीड़न -- कुछ लोगों को एक नियमित ढंग से सजा देते रहना ।
* जुंगफोक -- 14 वर्ष से कम आयु के नाजी युवकों के संगठन ।
* राष्ट्रीय समाजवाद -- नाजी लोगों द्वारा प्रतिपादित समाजवाद ।
* 1 अगस्त, 1914 ई. -- पहला विश्वयुद्ध शुरू।
* 9 नवंबर, 1918 ई. -- जर्मनी ने घुटने टेक दिए, युद्ध समाप्त ।
* 9 नवंबर, 1918 ई. -- वाइमर गणराज्य की स्थापना का ऐलान ।
* 28 जून, 1919 ई. -- वर्साय की संधि ।
* 30 जनवरी, 1933 ई. -- हिटलर जर्मनी का चांसलर बनता है ।
*1 सितंबर, 1939 ई. -- जर्मनी का पोलैंड में घुसना । दूसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत।
* 22 जून, 1941 ई. -- जर्मन सेनाएँ सोवियत संघ में घुसती हैं।
* 23 जून, 1941 ई. -- यहूदियों का कत्लेआम शुरू।
* 8 दिसंबर, 1941 ई. -- अमेरिका भी दूसरे विश्वयुद्ध में कूद पड़ा ।
* 27 जनवरी, 1945 ई. -- सोवियत फौजें औषविल्स को मुक्त कराती हैं ।
* 8 मई, 1945 ई. -- यूरोप में मित्र राष्ट्रों की विजय ।
अध्याय -06 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद
Chapter -6 * वन्य-समाज और उपनिवेशवाद * |
* आदिवासी -- भारतीय प्रायद्वीप के मूल निवासी ।
* सरहुल -- चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को आदिवासियों द्वारा मनाया जानेवाला पर्व ।
*भारतीय वन अधिनियम -- इस अधिनियम के द्वारा आदिवासियों को पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दिया गया एवं जंगल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया गया ।
* पाहन -- धर्म निरपेक्ष कार्यों के सम्पादन के लिए सृजित किया गया पद ।
* मानकी या महतो -- पाहन के मदद के लिए बनाया गया पद ।
* साउथ वेस्ट फ्रंटियर एजेंसी -- कोलो के लिए शोषण विहिन शासन की स्थापना हेतु बनाया गया संस्था ।
* दामन-ए-कोह -- भागलपुर से राजमहल के बीच का क्षेत्र जो संथाल बहुल था ।
* गंगा नारायण हंगामा –- सन् 1832 ई. में वीरभूम के जमींदार के पत्र गंगा नारायण के नेतत्व में भूमिज विद्रोह की शुरुआत हुई, जिसे इतिहास में गंगा नारायण हंगामा के नाम से जाना जाता है।
* अधिनियम 37 -- अधिनियम के अनुसार संथाल परगना को जिला बनाकर उसे वहिर्गत क्षेत्र घोषित कर शासन को सीधे गवर्नर जनरल के अधीन कर दिया गया ।
* मरियाह प्रथा -- कंध जाति में विपत्तियों एवं आपदाओं से मुक्ति पाने के लिए मानव को बल देने का प्रथा ।
* नई वन नीति –- वनों की रक्षा तथा आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा 1852 ई. में बनाया गया अधिनियम ।
* 30 जून 1855 ई. -- भगनाडीह गाँव में संथालों की आम सभा ।
* 1864 ई.-- वन सेवा की स्थापना ।
* 1865 ई. -- भारतीय वन अधिनियम बना ।
* 1750 ई.-- तिलकामांझी का जन्म हुआ ।
* 1779 ई. -- तिलकामांझी ने राजस्व की राशि कम करवाने एवं किसानों की भूमि जमींदार से छुड़वाने के लिए सशस्त्र विद्रोह किया।
*1784 ई. -- भागलपुर के प्रथम तत्कालीन कलक्टर अंगस्टरन क्लेवलैंड पर सशस्त्र प्रहार तिलकामांझी ने किया ।
* 1785 ई.-- तिलकामांझी को फाँसी दिया गया ।
* 1789 ई.-- तमार विद्रोह की शुरुआत |
* 1794 ई.-- तमार विद्रोह का अन्त ।
* 1800 ई. -- चेरो विद्रोह ।
* 1802 ई. -- चेरो विद्रोह के नायक भूषण सिंह को फाँसी ।
* 1798 ई. -- चुआर विद्रोह चरमोत्कर्ष पर ।
* 6 अप्रैल 1799 ई. -- रानी सिरोमणी को गिरफ्तार कर कलकत्ता जेल भेज दिया गया ।
*1820-21 ई. 1831 ई. -- छोटानागपुर के सिंहभूम जिला में हो विद्रोह ।
* 1831 ई. -- छोटानागपुर में मुंडा, उरांव एवं अन्य जनजातियों के द्वारा कोल विद्रोह ।
* 1832 ई. -- वीरभूम के पुत्र गंगा नारायण के नेतृत्व में भूमित्व विद्रोह की शुरुआत ।
* जुलाई 1855 ई. -- संथाल विद्रोह का आरम्भ ।
* 1857 ई. -- मंगल पांडे की अगुबाई में बैरकपुर छावनी में सैनिक विद्रोह ।
* 1855 ई. -- अधिनियम 37' पारित किया गया ।
* 1899-1900 ई. -- बिरसा मुंडा के नेतृत्व में उपनिवेशवाद का विरोध किया गया ।
* 15 नवम्बर 1874 ई. -- बिरसा मुंडा का जन्म।
* 1895 ई. -- बिरसा मुंडा ने अपने आपको ईश्वर का दूत घोषित किया।
* 25 दिसम्बर 1899 ई. -- ईसाई मिशनरियों पर आक्रमण ।
* 3 मार्च 1900 ई. -- बिरसा को गिरफ्तार कर राँची जेल भेज दिया गया।
* 1837 ई. -- ब्रिटिश सरकार ने मरियाह प्रथा को रोकने का प्रयास किया।
1867-68 ई. -- उड़ीसा में धरनीधर नायक के नेतृत्व में कंध विद्रोह ।
* 1879-80 ई. -- बेट्टी प्रथा के खिलाफ विद्रोह ।
अध्याय -07 शांति के प्रयास
Chapter -7 *** शांति के प्रयास *** |
* शीत यद्ध-जब दो या अधिक राष्ट्रों के मध्य ऐसी स्थिति पैदा हो जाये तथा ऐसा प्रतीत हो जैसे युद्ध छिड़ने ही वाला हो, परन्तु वास्तव में युद्ध न छिड़े ।
*नाटो -- इसका पूरा नाम उत्तर अटलांटिक संधि संगठन है । अमेरिका ने सोवियत संघ के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए 1949 ई. में स्थापना किया था । इस सैनिक गुट में अमेरिका, कनाडा, डेनमार्क, नार्वे, आइसलैंड, पुर्तगाल, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, हालैंड आदि देश शामिल थे।
* सीटो -- सीटो का पूरा नाम दक्षिणी-पूर्वी एशिया संगठन है । इसकी स्थापना 1954 ई. में की गई थी । इसके सदस्य देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, फिलीपीन्स और पाकिस्तान आदि थे।
* वारसा -- वारसा संधि की स्थापना सोवियत संघ तथा यूरोप के अन्य समाजवादी देशों ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य पश्चिमी देशों द्वारा प्रायोजित संगठनों का सामना करना था । इसके सदस्य देश—पोलैंड, चेकोस्लोवाकिया, हंगरी, रुमानिया एवं बुल्गारिया आदि था ।
* 1917 ई. -- रूसी क्रांति ।
* 1918 ई. -- प्रथम विश्वयुद्ध समाप्त हुआ ।
* 1919 ई. -- प्रेरिस में हुए शांति-सम्मेलन में राष्ट्रसंघ की नींव पड़ी।
* 10 जून 1920 ई. -- राष्ट्रसंघ का निर्माण हुआ ।
* 1920 ई. -- स्वीडेन और फिनलैंड के मध्य आँकैंड द्वीप विवाद, जर्मनी एवं पोलैंड के मध्य उठे साइलेशिया विवाद तथा लिथुआनिया की राजधानी विलना को लेकर पोलैंड एवं लिथुआनिया के मध्य विवाद को राष्ट्रसंघ ने सुलझाया ।
* 1995 ई. -- राष्ट्रसंघ ने वालकन क्षेत्र में युद्ध विस्तार को रोका ।
* 1931 ई. -- जापान की साम्राज्यवादी नीति का शिकार चीन बना ।
* 1938 ई. -- हिटलर ने चेकोस्लोवाकिया पर अधिकार जमा लिया ।
* 1 सितम्बर 1939 ई. -- हिटलर ने पोलैंड पर आक्रमण किया तथा द्वितीय विश्वयुद्ध प्रारम्भ हो गया ।
* 1936 ई. -- हिटलर तथा मुसोलिन के हस्तक्षेप से स्पेनिश गृहयुद्ध में प्रजातंत्र के समर्थकों की पराजय हुई ।
* 1932 ई. -- निःशस्त्रीकरण सम्मेलन ।
* 1925 ई. -- लोकानों की संधि द्वारा जर्मनी राष्ट्रसंघ में शामिल हुआ।
* 1929-30 ई. -- विश्व आर्थिक मंदी।
* 12 जून 1941 ई. -- जेम्स पैलेस घोषणा ।
* 14 अगस्त 1941 ई. -- एटलांटिक चार्टर ।
* अक्टूबर 1943 ई. -- मास्को घोषणा ।
* दिसम्बर 1943 ई. -- तेहरान घोषणा
* फरवरी 1944 ई. -- याल्टा सम्मेलन ।
* 1944 ई. -- संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी. सी. में स्थित 'डाम्बस्टन ओक्स नामक स्थान पर हुई बैठक में अंतर्राष्ट्रीय
संगठन की कल्पना की गई।
* 25 अप्रैल 1945 ई. -- अमेरिका के सेनाफ्रांसिस्को शहर के सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्रसंघ के नए चार्टर को स्वीकार किया ।
* 26 जून 1945 ई. -- भारत सहित पचास राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किया।
* 24 अक्टूबर 1945 ई. -- संयुक्त राष्ट्रसंघ अस्तित्व में आया ।
* 2006 ई.-- मांटेनिग्रो राष्ट्रसंघ का 192वाँ सदस्य था ।
* 1946 ई. -- संयुक्त राष्ट्र के ईरान में अवैध रूप से रह रहे रूसी सैनिकों को हटाने के लिए दबाव बनाया ।
* 1953 ई. -- संयुक्त राष्ट्रसंघ ने उत्तर एवं दक्षिण कोरिया के मध्य चल रहे युद्ध को रोका।
* 1956 ई. --संयुक्त राष्ट्रसंघ ने शांति स्थापना के लिए स्वेज नहर में अंतर्राष्ट्रीय सेना को तैनात किया ।
*1959 ई. -- राष्ट्रसंघ ने लेबनान संकट दूर किया ।
* 1988 ई. -- आठ वर्षों से चल रहे ईरान-इराक युद्ध को संयुक्त राष्ट्र ने समाप्त कराया।
* 1965 ई. -- भारत-पाकिस्तान युद्ध बंद कराने में संयुक्त राष्ट्रसंघ ने ठोस पहल की।
* 1917 ई. -- बांग्लादेश की आजादी में बनाये गये युद्धबंदी को सुरक्षा परिषद् ने मुक्त कराया ।
* 1990 ई. -- संयुक्त राष्ट्र ने ईरान द्वारा कुवैत पर अधिकार को अवैध ठहराया ।
* 1991 ई. -- संयुक्त राष्ट्र ने कुवैत को इराकी सेना से मुक्त कराया ।
अध्याय-08 कृषि और खेतिहर समाज
|
Chapter -09
*** कृषि और खेतिहर समाज ***
* कृषि -- भूमि को जोतने, फसलें, उगाने, पशुओं को पालने, मछली पकड़ने तथा वानिकी की कला और विज्ञान ।
* गहन खेती -- वह कृषि जिसमें अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रति इकाई भूमि पर पूँजी और श्रम का अधिक मात्रा में विनियोग किया जाता है।
* मिश्रित खेती -- जब एक ही खेत में दो या दो से अधिक फसलें एक साथ बोई जाये।
* फसल चक्र -- भूमि के किसी टुकड़े, मुख्यतः भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए विभिन्न फसलों का क्रमबद्ध अपवर्तन करने की प्रक्रिया ।
* रोपन या बागानी खेती -- बड़े पैमाने पर की जानेवाली एक फसली कृषि, जिसमें कारखानों के समान उत्पादन और पूँजी निवेश होता तथा कृषि से कच्चे माल के संसाधन में और तैयार माल के विपणन में आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का प्रयोग होता है।
*चकबन्दी -- बिखरी हुई कृषि जोतों अथवा खेतों को एक साथ मिलाकर आर्थिक रूप से उन्हें लाभकारी रूप देना ।
* हरित क्रांति-- अपने देश की कृषि में आधुनिक विकास के मुख्यतः नये बीज, खादों और रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग तथा सुनिश्चित जलपूर्ति की व्यवस्था और उपकरणों के प्रयोग के परिणामस्वरूप कुछ अनाजों की विशेष रूप से गेहूँ की, पैदावार में बहुत वृद्धि ।
* पादप -- संकरण-उन्नत प्रकार के बीजों के किस्मों का विकास किया गया। * भदई फसलें-भदई फसलें मई-जून में बोयी जाती है और अगस्त-सितम्बर में काटली जाती है । जैसे—मक्का, ज्वार, बाजरा, जूट, उड़द, सनई, मडुआ इत्यादि ।
अगहनी फसलें -- इनकी बुआई जुलाई-अगस्त में होती है और नवम्बर-दिसम्बर में काट ली जाती है । जैसे—धान, कुलथी, तिल, आलू, तेलहन, सब्जी, मकई, कपास, गन्ना, पटसन इत्यादि ।
रबी फसलें -- इनकी बुआई अक्टूबर-नवम्बर में होती है तथा ये फसलें मार्च-अप्रैल तक तैयार होती है । जैसे-गेहूँ, जौ, चना, मटर, सरसों, मंसूर आदि ।
* गरमा फसलें -- इसकी बुआई मार्च-अप्रैल में होती है और कटाई जून के महीने में होती है।जैसे-धान, मकई, मूंग, चना, आम, केला इत्यादि ।
खाद्य फसलें -- वैसे फसलें जिन्हें हम खाद्यान्न के रूप में प्रयोग करते हैं । जैसे—धान, गेहूँ, मक्का, चना आदि ।
व्यावसायिक फसलें -- वैसे फसलें जिन्हें बेचकर किसान आमदनी प्राप्त करते हैं । जैसे गन्ना, पटसन, कपास, तम्बाकु, आलू, तेलहन, दलहन आदि ।
*** महत्त्वपूर्ण तिथियाँ ***
* 1800 ई. पू. -- लोथल के लोग चावल उपजाते थे ।
* 1960 ई. के दशक -- भारत में हरित क्रांति का आगमन ।
नोट - बिहार STET इतिहास के तैयारी के लिए कक्षा 10 के सभी पाठ के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे -
STET इतिहास कक्षा 10 के वस्तुनिस्ट के लिए इसे क्लिक करे >>>
सम्बन्धित प्रश्न --
STET HISTORY CLASS 9 OBJECTIVE QUESTION PDF
STET ALL IN ONE CLASS 9 HISTORY
इतिहास वस्तुनिस्ट प्रश्न कक्षा 9
Bihar STET Exam Syllabus
Bihar STET Exam Pattern Paper-1
- पेपर- I एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा।
- पेपर- I 150 अंकों का होगा और कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक आवंटित किया जाएगा।
- किसी भी गलत या प्रयास न किए गए उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
Bihar STET Exam Syllabus
Bihar STET Exam Pattern Paper-2
- पेपर- 2 एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा।
- पेपर- 2 150 अंकों का होगा और कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक आवंटित किया जाएगा।
- किसी भी गलत या प्रयास न किए गए उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।