STET SOCIAL SCIENCE NOTES
प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध
EXAM NAME | BIHAR STET 2023 |
. | . |
BOARD | BIHAR SCHOOL EXAMINATION BORD ,PATNA |
SUBJECT | SOCIAL SCIENCE |
पाठ | 05 ( नये सिलेबस के अनुसार 5 वे नम्बर पर है ) |
पाठ का नाम | नाजीवाद एवं हिटलर ( नये सिलेबस के अनुसार 5 वे नम्बर पर है ) |
संछिप्त जानकारी | अगर आप बिहार STET 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस ( STET SOCIAL SCIENCE ) है तो आप सही जगह है | इस पेज में प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध के सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न दिया गया है | आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है | कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे | |
आवश्यक सूचना-2 | बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में सिर्फ प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध के सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 के परीक्षा में पूछे जा सकते है | ये पूर्णतया STET NEW SYLLABUS पे आधारीत है | इस पाठ से 1 एक या दो अवश्य प्रश्न में पूछे जा सकते है| |
आवश्यक सूचना -3 |
![]() |
![]() |
BIHAR STET SOCIAL SCIENCE SYLLABUS PDF
STET SOCIAL SCIENCE
प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध
प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध
#* त्रिगुट -- जर्मनी, आस्ट्रिया-हंगरी और इटली तीनों मिलकर त्रिगट का निर्माण किया ।
#* त्रिदेशीय संधि -- फ्रांस, रूस और ब्रिटेन ने मिलकर त्रिदेशीय संधि बनाई।
#* वर्साय की संधि -- मित्र राष्ट्रों तथा जर्मनी के बीच हुआ। इस संधि के अनुसार जर्मनी को युद्ध का दोषी माना गया।
#* शासन देश (मॅडेट) - -जिस व्यवस्था के तहत क्षेत्रों और देशों का हस्तांतरण किया जाता
#* साम्राज्यवाद -- वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई देश अपनी सीमाओं से बाहर किसी क्षेत्र के आर्थिक तथा राजनीतिक जीवन पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेता है ।
#* प्रथम विश्वयुद्ध -- 1914 ई. में एक ऐसा युद्ध आरम्भ हआ जिसकी लड़ाइया यूराप, एशिया, अफ्रीका और प्रशांत क्षेत्र में लड़ी गई । अभूतपूर्व फैलाव के कारण इसे प्रथम विश्वयुद्ध कहा गया ।
#* 1905 ई. -- रूस तथा जापान में युद्ध जिसमें जापान की विजय ।
# * 1912 ई. -- जर्मनी ने इम्परेटर नामक बड़ा जहाज बनाया ।
#* 1879 ई. -- जर्मनी ने आस्ट्रिया के साथ द्वैध संधि की ।
# * 1882 ई. -- त्रिगुट (ट्रिपल एलायंस) बना ।
#* 1907 ई. -- त्रिदेशीय (ट्रिपल एताँत संधि) ।
#* 1914 ई. -- प्रथम विश्वयुद्ध प्रारंभ ।
#* 1904 ई. -- ब्रिटेन को मिस्र में उपनिवेश स्थापित करने की छूट मिली आस्ट्रिया ने तुर्की पर अधिकार जमा लिया ।
#* 1911 ई. -- फ्रांस ने मोरक्को के अधिकांश भाग पर कब्जा कर लिया ।
#* 28 जून 1914 ई. -- आर्कड्यूक फर्डिनेण्ड ने बोस्निया की राजधानी साराजेवो में हत्या । आस्ट्रिया ने सर्विया के खिलाफ युद्ध की घोषणा।
# * 29 जुलाई 1914 ई. -- आस्ट्रिया ने सर्विया के खिलाफ युद्ध की घोषणा किया ।
#* 1 अगस्त 1914 ई. -- जर्मनी ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
#* 3 अगस्त 1914 ई -- जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
#* 4 अगस्त 1914 ई. -- जर्मन सेनाएँ बेल्जियम में घुस गई।
#* 1917 ई. -- विश्वयुद्ध से रूस अलग हो गया ।
#* 1918 ई. -- रूस-जर्मनी में शांति-संधि ।
#* 6 अप्रैल 1917 ई. -- जर्मनी के खिलाफ अमेरिका की युद्ध घोषणा ।
#* 1918 ई. -- ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका का संयुक्त सैनिक अभियान प्रारंभ ।
#* 3 नवम्बर 1918 ई. -- आस्ट्रिया तथा हंगरी के सम्राट का आत्मसमर्पण ।
#* 11 नवम्बर 1918 ई. -- जर्मनी द्वारा विराम संधि पर हस्ताक्षर ।
#* जनवरी और जून 1919 ई. -- मित्र राष्ट्रों का पेरिस में सम्मेलन ।
#* 28 जून 1919 ई. -- वर्साय की संधि ।
#* 1936 ई. -- पेरिस के शांति समझौते से असंतुष्ट राज्यों ने अपने आपको अलग कर लिया |
#* मार्च 1937 ई. -- ब्रिटिश वित्त मंत्री चेम्बरलिन ने घोषणा कि प्रतिरक्षा व्यय की पूर्ति केवल कर लगाकर नहीं की जाएगी।
#* 1929-30 ई.-- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी ।
#* 1931 ई. -- विश्वव्यापी आर्थिक मंदी चरम सीमा पर पहुँच गया। जापान ने चीन के मंचूरिया पर कब्जा कर लिया ।
#* 1929 ई. -- यूरोप को अमेरिका से ऋण मिलना बन्द हो गया ।
#* 1938 ई. --म्युनिख में हिटलर और मुसोलिनी की मुलाकात ।
#* 1939 ई. -- हिटलर ने चेकोस्लोवाकिया पर अधिकार जमाया ।
#* 1 सितम्बर 1939 ई. -- जर्मनी ने पोलैंड पर आक्रमण कर दिया ।
#* 3 सितम्बर 1939 ई. -- ब्रिटेन और फ्रांस ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।
#* 12 मार्च 1940 ई. -- फिनलैंड ने आत्म-समर्पण किया ।
#* 9 अप्रैल, 1940 ई. -- जर्मनी ने नार्वे तथा डेनमार्क को हटाया ।
#* जून 1940 ई. -- जर्मनी ने फ्रांस तथा बेल्जियम पर कब्जा कर लिया।
#* 22 जून 1940 ई. -- फ्रांस ने आत्मसमर्पण किया ।
# * 22 जून 1941 ई. -- जर्मनी ने रूस पर आक्रमण किया ।
#* अगस्त 1942 ई. -- जर्मन सेना स्टालिनग्राद के निकट पहुँच गया ।
#* फरवरी 1943 ई. -- जर्मन अफसर तथा सैनिक रूस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया ।
#* 7 दिसम्बर 1941 ई. -- जापान द्वारा पर्ल हार्बर अड्डे पर हमला ।
#* 8 दिसम्बर 1941 ई. -- अमेरिका ने जापान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा किया।
#* 1942 ई. -- जर्मन और सोवियत युद्ध में जर्मनी की पराजय
#* जुलाई 1945 ई. -- मित्र राष्ट्रों ने जापान पर भीषण आक्रमण किया ।
#* 6 अगस्त 1945 ई. --। अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर प्रथम एटम बम गिराया ।
#* 9 अगस्त 1945 ई. -- अमेरिका ने जापान शहर के नागासाकी पर दूसरा एटम बम गिराया ।
STET SOCIAL SCIENCE NOTES - प्रथम विश्व युद्ध
# प्रथम विश्व युद्ध कब शुरू पूरी तिथि क्या थी?
उत्तर- 28 July 1 914
# प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत होने का क्या कारण हैं?
उत्तर- आस्ट्रिया द्वारा सर्बिया पर आक्रमण
# प्रथम विश्वयुद्ध कितने वर्षों तक चला?
उत्तर- चार वर्षों तक (इसमें कुल 37 देशों ने भाग लिया था)
# प्रथम विश्वयुद्ध कब से कब तक चला था?
उत्तर- 1914-1918
# प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण आस्ट्रिया के-------- की बोस्निया की राजधानी सेराजेवो में हत्या थी?
उत्तर- राजकुमार फर्डिनेंड
# प्रथम विश्वयुद्ध में सम्पूर्ण विश्व कितने खेमों में बँट गया था?
उत्तर- दो (मित्र राष्ट्र एवं धुरी राष्ट्र)
# धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किस देश ने किया था?
उत्तर- जर्मनी ने (इसमें शामिल अन्य देश - आस्ट्रिया, हंगरी और इटली आदि)
# मित्र राष्ट्रों का नेतृत्व किस देश ने किया था?
उत्तर- इंग्लैंड, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस एवं फ्रांस
# गुप्त संधियों के प्रणाली का जनक किसको माना जाता हैं?
उत्तर- बिस्मार्क को
# आस्ट्रिया, जर्मनी एवं इटली के बीच त्रिगुट का निर्माण --------- में हुआ था?
उत्तर- 1882 ई.
# कब इंग्लैंड प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ था?
उत्तर- 8 अगस्त, 1914 ई
# सर्बिया की गुप्त क्रांतिकारी संस्था थी?
उत्तर- काला हाथ
# प्रथम विश्वयुद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कोन था?
उत्तर- वुडरो विल्सन
# प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति ---------- ई. को हुई थी?
उत्तर- 11 नवम्बर 1918 ई.
# जापान पर अमेरिका द्वारा कब हमला किया गया था?
उत्तर- 1945
# वर्साय की संधि 28 जून 1919 ई. को ------- देशो के साथ हुई?
उत्तर- जर्मनी
# अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर दुनिया का पहला परमाणु बम हमला कब किया था?
उत्तर- 6 August 1945
# अमेरिका ने जापान के नागासाकी शहर पर दुनिया का दूसरा परमाणु बम हमला कब किया था?
उत्तर- 9 August 1945
STET SOCIAL SCIENCE NOTES PRTHAM VISHV YUDH AEVM DITIY VISHV YUDH NOTES
STET SOCIAL SCIENCE NOTES 2023
STET SOCIAL SCIENCE NOTES
STET SOCIAL SCIENCE NOTES objective
STET SOCIAL SCIENCE NOTES vvi question
प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध notes
जल्द ही इस टोपिक से सम्बन्धित और vvi क्वेश्चन जोड़े जायेंगे