Type Here to Get Search Results !

BIHAR BOARD HISTORY CLASS 9 CHAPTER 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम


EXAM NAME BIHAR STET 2023
. .
BOARD BIHAR SCHOOL EXAMINATION BORD ,PATNA
CLASS 09
SUBJECT HISTORY
LESSON (पाठ ) 02( नये सिलेबस के अनुसार 2 नम्बर पर है )
LESSON NAME 
पाठ का नाम
 
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम( नये सिलेबस के अनुसार 2 नम्बर पर है )
संछिप्त जानकारी  अगर आप बिहार STET 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस ( STET SOCIAL SCIENCE )  है तो  आप सही जगह है | इस पेज में आपको अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम  के सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न  दिया गया है | आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है | कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो  नीचे लिंक पर क्लिक करे |
आवश्यक सूचना-2 बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में सिर्फ अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के  सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 में पूछे जा सकते है|
आवश्यक सूचना -3 इस पेज में STET के नये सिलेबस पर आधारित प्रश्न शामिल किया गया है


 
Vvi Notes Telegram Group





इस पेज में STET के नये सिलेबस पर आधारित प्रश्न शामिल किया गया है  

BIHAR STET SOCIAL SCIENCE SYLLABUS PDF




s
अध्याय-02

अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम

* * सप्तवर्षीय युद्ध---इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच सात वर्षों तक लड़ा गया युद्ध ।

* * स्टांप एक्ट---एक्ट के अनुसार इंग्लैंड में सभी अदालती कागजों, अखबारों आदि पर 20 शिलिंग का स्टांप लगाना अनिवार्य कर दिया गया ।

* * चाय कानून---इस कानून द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत से सीधे अमेरिका चाय भेजने का एकाधिकार प्राप्त हुआ ।

* * वोस्टन टी पार्टी---वह घटना जिसमें वोस्टन बंदरगाह पर स्थानीय नागरिकों द्वारा चाय की सभी पेटियाँ समुद्र में फेंक दिया गया ।

* * 1492 ई. --कोलम्बस ने अमेरिकी महाद्वीप को खोजा ।

* * 1756-63 ई. इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच सप्तवर्षीय युद्ध हुआ ।

* * 1765 ई. --इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने स्टांप एक्ट पारित किया ।

* * 1767 ई. --ब्रिटिश संसद ने उपभोक्ता वस्तुओं पर कर लगाया ।

* * 1773 ई. --चाय कानून बना।

* * 5 सितम्बर 1774 ई. -- 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों का फिलाडेल्फिया शहर में महादेशीय सम्मेलन ।

* * 18 अप्रैल, 1775 ई. --बिटिश सेना तथा उपनिवेशवासियों के बीच लेक्सिग्टन में प्रथम संघर्ष ।

* * 4 जुलाई, 1776 ई. - फिलाडेल्फिया में दूसरा महादेशीय सम्मेलन जिसमें जैफर्सन द्वारा तैयार किया गया स्वतंत्रता का घोषणा-पत्र जारी किया गया।

* * 1776 ई. --टॉमस पेन की लघु पत्रिका कॉमनसेंस प्रकाशित हुआ ।

* * 3 फरवरी 1783 ई. -- पेरिस संधि द्वारा अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम समाप्त हुआ ।

* * 1787 ई.--अमेरिकी संविधान का निर्माण हुआ ।

* * 1789 ई. --अमेरिकी संविधान लागू हुआ ।

* * 1782 ई.-- आयलैंड की संसद को स्वतंत्र स्थान प्राप्त हुआ ।

* * 1793 ई. --कैथोलिक आयरिश लोगों को मताधिकार मिला।i

* * लैसेज फेयर का सिद्धान्त ……एडम स्मिथ…..ने दिया था ।

* * शक्ति के पृथक्करण का सिद्धान्त…मॉटेस्क्यू…….ने दिया था।

* * सेनापति लजाएते …अमेरिका…… का रहनेवाला था ।

* * जार्ज तृतीय इंग्लैंड का … शासक …… था ।

* * धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम … अमेरिक...में हुई।

* * नई दुनिया (अमेरिका का पता… कोलम्बस …. ने लगाया था ।

* * अमेरिका में अंग्रेजों के … तेरह .. उपनिवेश थे।

* * सर्वप्रथम आधुनिक गणतंत्रात्मक शासन की स्थापना …… अमेरिका ….. में हुई।

* * अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक …… वोस्टन चाय पार्टी … कारण था।

* * ‘राइट्स ऑफ मैन’ की रचना …… टॉमस जैफर्सन ….ने की थी।

* * 1800 ई. -- आयरिश संसद, वेस्टमिंस्टर संसद से जुड़ा ।




* * प्रश्न- विश्व का पहला लिखित संविधान किस देश में लागू हुआ था ?

 उत्तर— अमेरिका में।

* * प्रश्न- अमेरिका की राजधानी कहाँ है ? 

 उत्तर— वाशिंगटन ।

* * प्रश्न- सप्तवर्षीय युद्ध किन-किन देशों के बीच हुआ था ? 

 उत्तर— इंगलैंड और फ्रांस के बीच में

* * प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण क्या था ? 

उत्तर— बोस्टन का चाय-पार्टी।




* * गणतंत्र क्या है ?

 उत्तर-गणतंत्र अर्थात् जनता के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों का जनता के हित में शासन करने की प्रक्रिया ।

* * मौलिक अधिकार क्या है ? 

उत्तर-किसी देश के विधान के द्वारा वहाँ के नागरिकों को जो अधिकार दिए जाते हैं, उसे मौलिक अधिकार कहा जाता है।

* * मताधिकार क्या है ? 

उत्तर-मतदान करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं ।


* * उपनिवेश क्या है ?

 उत्तर-जब किसी एक देश के द्वारा किसी दूसरे देश के कुछ हिस्सों पर अधिकार जमाया जाता है तो दूसरे देश का वह हिस्सा पहले देश का उपनिवेश कहलाता है ।

* * राजतंत्र क्या है ? 

उत्तर-वह तंत्र जो राजसत्ता मे केन्द्रित हो तथा वहाँ की सर्वोच्च शक्ति राजा में निहित हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad