Type Here to Get Search Results !

STET SOCIAL SCIENCE NOTES - फ्रांस की क्रांति


STET SOCIAL SCIENCE NOTES - फ्रांस की क्रांति


EXAM NAME BIHAR STET 2023
. .
BOARD BIHAR SCHOOL EXAMINATION BORD ,PATNA
CLASS 09
SUBJECT SOCIAL SCIENCE
LESSON (पाठ ) 03( नये सिलेबस के अनुसार 3  नम्बर पर है )
LESSON NAME 
पाठ का नाम 
 फ्रांस की क्रांति ( नये सिलेबस के अनुसार 3  नम्बर पर है )
संछिप्त जानकारी अगर आप बिहार STET 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस ( STET SOCIAL SCIENCE )  है तो  आप सही जगह है | इस पेज में आपको  फ्रांस की क्रांति के  सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न  दिया गया है | आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है | कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो  नीचे लिंक पर क्लिक करे |
आवश्यक सूचना-2 बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में  फ्रांस की क्रांति  के  सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 के नये सिलेबस में दिये गये है एवं इस पाठ से 1 एक  या दो अवश्य प्रश्न  में पूछे जा सकते है|
आवश्यक सूचना -3 इस पेज में STET के नये सिलेबस पर आधारित प्रश्न शामिल किया गया है |

STET के नये
इस पेज में STET के नये सिलेबस पर आधारित प्रश्न शामिल किया गया है  

BIHAR STET SOCIAL SCIENCE SYLLABUS PDF




BIHAR BOARD CLASS 9
HISTORY CHAPTER - 03  
फ्रांस की क्रांति

* यातना शिविर--ऐसे स्थान जहाँ विरोधी लोगों को कैद करके उन पर अत्याचार किये जाते हैं।

 बंधुता-भाईचारे की भावना जो फ्रांस की क्रांति द्वारा उत्पन्न हुई ।

 * पादरी वर्ग--वे लोग जो चर्च में धार्मिक कार्यों को अंजाम देते हैं । 

* टाइद--उपज का दसवां भाग जो धर्म द्वारा कर के रूप में प्राप्त किया जाता था। 

* टाइल--वह कर जो फ्रांस के लोगों को शासक को देना होता था ।

* लिने-1794 ई. तक फ्रांस में प्रचलित मुद्रा । 

* अज्ञात-एक ऐसी रचना जिसके रचनाकार का कोई पता न हो । 

* मेनर-एक सामंत की जागीर । 

* ग्रामीण किला-एक राजा या शासक वर्ग के किसी सदस्य का ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गाकार भवन । 

* कॉन्वेंट-धार्मिक जीवन को समर्पित समूह की इमारत । 

 * नीग्रो या हब्शी-- अफ्रीका के मूल निवासियों के लिये प्रयुक्त होने वाला अपमानजनक शब्द। 

* मुक्ति-- एक दास की दासता से स्वतंत्रता । 

* 1774 ई. -- लुई XVI फ्रांस का राजा बनता है । सरकारी खजाना खाली हो चुका है और प्राचीन राजतंत्र के समाज में असंतोष गहराता जा रहा है । 

 * 1789 ई. -- एस्टेट्स जेनराल का आह्वान । तृतीय एस्टेट नैशनल असेंली का गठन करता है । बास्तील पर हमला, देहात में किसानों का विद्रोह ।

 * 1791 ई. -- सम्राट की शक्तियों पर अंकुश लगाने और सभी मनुष्यों को मूलभूत अधिकार प्रदान करने के लिए संविधान बनाया जाता है । 

* 1792-93 ई. -- फ्रांस गणराज्य बनता है; सिर काट कर राजा को मार दिया जाता है। जैकोबिन गणराज्य का पतन; फ्रांस पर डाईरेक्ट्री का शासन । 

 * 1804 ई. -- नेपोलियन फ्रांस का सम्राट बनता है; यूरोप के विशाल भू-भाग पर कब्जा कर लेता है। 

* 1815 ई. -- वाटरलू में नेपोलियन की हार ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad