EXAM NAME | BIHAR STET 2023 |
. | . |
BOARD | BIHAR SCHOOL EXAMINATION BORD ,PATNA |
CLASS | 09 |
SUBJECT | HISTORY |
LESSON (पाठ ) | 02 |
LESSON NAME पाठ का नाम | अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम |
संछिप्त जानकारी | अगर आप बिहार STET 2023 का तैयारी कर रहे है और आपका विषय सोशल साइंस ( STET SOCIAL SCIENCE ) है तो आप सही जगह है | इस पेज में आपको बिहार बोर्ड क्लास -9 पाठ -1 ( BIHAR BOARD CLASS 9 CHAPTER -1 ) के सभी वस्तुनिष्ट प्रश्न दिया गया है | आप यहा से STET 2023 की तैयारी कर सकते है | कोई समस्या होतो नीचे कमेंट कर सकते है|अगर आप STET के तैयारी के लिए अन्य लोगो से जुड़ना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे | |
आवश्यक सूचना | बिहार STET पेपर -1 में 150 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 100 प्रश्न आपके विषय (सोसल साइंस , साइंस , कॉमर्स , भाषा )से एवं 50 प्रश्न शिक्षण अभिरुचि से पूछे जाते है | इस पेज में सोसल साइंस (सामाजिक विज्ञान ) में सिर्फ क्लास -9 के इतिहास विषय पाठ - 02 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के सिर्फ वही प्रश्न को समिल किया गया है जो STET 2023 में पूछे जा सकते है| |
आवश्यक सूचना -3 |
![]() |
![]() |
अध्याय-02
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
** सप्तवर्षीय युद्ध---इंग्लैण्ड एवं फ्रांस के बीच सात वर्षों तक लड़ा गया युद्ध ।
** स्टांप एक्ट---एक्ट के अनुसार इंग्लैंड में सभी अदालती कागजों, अखबारों आदि पर 20 शिलिंग का स्टांप लगाना अनिवार्य कर दिया गया ।
** चाय कानून---इस कानून द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत से सीधे अमेरिका चाय भेजने का एकाधिकार प्राप्त हुआ ।
** वोस्टन टी पार्टी---वह घटना जिसमें वोस्टन बंदरगाह पर स्थानीय नागरिकों द्वारा चाय की सभी पेटियाँ समुद्र में फेंक दिया गया ।
** 1492 ई. --कोलम्बस ने अमेरिकी महाद्वीप को खोजा ।
** 1756-63 ई. इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच सप्तवर्षीय युद्ध हुआ ।
** 1765 ई. --इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने स्टांप एक्ट पारित किया ।
** 1767 ई. --ब्रिटिश संसद ने उपभोक्ता वस्तुओं पर कर लगाया ।
** 1773 ई. --चाय कानून बना।
** 5 सितम्बर 1774 ई. -- 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों का फिलाडेल्फिया शहर में महादेशीय सम्मेलन ।
** 18 अप्रैल, 1775 ई. --बिटिश सेना तथा उपनिवेशवासियों के बीच लेक्सिग्टन में प्रथम संघर्ष ।
** 4 जुलाई, 1776 ई. - फिलाडेल्फिया में दूसरा महादेशीय सम्मेलन जिसमें जैफर्सन द्वारा तैयार किया गया स्वतंत्रता का घोषणा-पत्र जारी किया गया।
** 1776 ई. --टॉमस पेन की लघु पत्रिका कॉमनसेंस प्रकाशित हुआ ।
** 3 फरवरी 1783 ई. -- पेरिस संधि द्वारा अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम समाप्त हुआ ।
** 1787 ई.--अमेरिकी संविधान का निर्माण हुआ ।
** 1789 ई. --अमेरिकी संविधान लागू हुआ ।
** 1782 ई.-- आयलैंड की संसद को स्वतंत्र स्थान प्राप्त हुआ ।
** 1793 ई. --कैथोलिक आयरिश लोगों को मताधिकार मिला।
** 1800 ई. -- आयरिश संसद, वेस्टमिंस्टर संसद से जुड़ा ।
STET HISTORY VVI QUESTION
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
** लैसेज फेयर का सिद्धान्त ……एडम स्मिथ…..ने दिया था ।
** शक्ति के पृथक्करण का सिद्धान्त…मॉटेस्क्यू…….ने दिया था।
** सेनापति लजाएते …अमेरिका…… का रहनेवाला था ।
** जार्ज तृतीय इंग्लैंड का … शासक …… था ।
** धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना सर्वप्रथम … अमेरिक...में हुई।
** नई दुनिया (अमेरिका का पता… कोलम्बस …. ने लगाया था ।
** अमेरिका में अंग्रेजों के … तेरह .. उपनिवेश थे।
** सर्वप्रथम आधुनिक गणतंत्रात्मक शासन की स्थापना …… अमेरिका ….. में हुई।
** अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक …… वोस्टन चाय पार्टी … कारण था।
** ‘राइट्स ऑफ मैन’ की रचना …… टॉमस जैफर्सन ….ने की थी।
* * प्रश्न- विश्व का पहला लिखित संविधान किस देश में लागू हुआ था ?
उत्तर— अमेरिका में।
* * प्रश्न- अमेरिका की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर— वाशिंगटन ।
* * प्रश्न- सप्तवर्षीय युद्ध किन-किन देशों के बीच हुआ था ?
उत्तर— इंगलैंड और फ्रांस के बीच में
* * प्रश्न- अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण क्या था ?
उत्तर— बोस्टन का चाय-पार्टी।
* * गणतंत्र क्या है ?
उत्तर-गणतंत्र अर्थात् जनता के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों का जनता के हित में शासन करने की प्रक्रिया ।
* * मौलिक अधिकार क्या है ?
उत्तर-किसी देश के विधान के द्वारा वहाँ के नागरिकों को जो अधिकार दिए जाते हैं, उसे मौलिक अधिकार कहा जाता है।
* * मताधिकार क्या है ?
उत्तर-मतदान करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं ।
* * उपनिवेश क्या है ?
उत्तर-जब किसी एक देश के द्वारा किसी दूसरे देश के कुछ हिस्सों पर अधिकार जमाया जाता है तो दूसरे देश का वह हिस्सा पहले देश का उपनिवेश कहलाता है ।
* * राजतंत्र क्या है ?
उत्तर-वह तंत्र जो राजसत्ता मे केन्द्रित हो तथा वहाँ की सर्वोच्च शक्ति राजा में निहित हो।
1. ‘बोस्टन की चाय-पार्टी’ घटना कब घटी ?
(a) 1765 में(b) 1170 में
(c) 1773 में
(d) 1775 में
उत्तर -C
2. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
(a) 1775 में
(b) 1875 में
(c) 1947 में
(d) 2015 में
उत्तर -A
3. ब्रिटिश संसद ने स्टांप ऐक्ट कब पारित किया ?
(a) 1664 में
(b) 1765 में
(c) 1950 में
(d) 2000 में
उत्तर -B
4. सप्तवर्षीय युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ था ?
(a) इंग्लैंड-अमेरिका
(b) इंग्लैंड- फ्रांस
(c) भारत-पाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -B
5. अमेरिकी उपनिवेशो का सेनापति कौन था ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) जार्ज वाशिंगटन
(c) अब्राहम लिंकन
(d) रूजवेल्ट
उत्तर -B
6. अमेरिका की राजधानी कहाँ हैं ?
(a) न्यूयार्क
(b) पटना
(c) वाशिंगटन
(d) लदंन
उत्तर -C
7. ‘कॉमनसेंस’ की रचना किन्होंने की थी ?
(a) जेफर्सन
(b) टॉमस पेन
(c) चेतन भगत
(d) प्रेमचंद्र
उत्तर -B
8. अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(a) वाशिंगटन
(b) लिंकन
(c) ओबामा
(d) नीतिश
उत्तर -A
9. फिलाडेलफिया का प्रथम सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1774
(b) 1755
(c) 1775
(d) 2018
उत्तर -A
10. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तत्कालिक कारण क्या था ?
(a) पेरिस की संधि
(b) स्टांप एक्ट
(c) बोस्टन की टी पार्टी
(d) कोई नहीं
उत्तर -C
11. विश्व में प्रथम लिखित संविधान किस देश में हुआ ?
(a) भारत