Type Here to Get Search Results !

BPSC HEADMASTER BAHALI IN BIHAR


HEADMASTER BAHALI IN BIHAR

BPSC HEADMASTER BAHALI

HEADMASTER BAHALI

BIHAR HEADMASTER BAHALI 2022

Bihar Headmaster Bahali

प्रधानाध्यापक बहाली

Bihar Headmaster Bahali 2022


बहुत इंतजार के बाद BPSC ने बिहार में हेडमास्टर बहाली के लिए आज 4 मार्च को विज्ञापन जरी कर दिया है | विज्ञापन में अनुभव की जो जानकारी दी गयी है उसको लेकर विद्यार्थियों चर्चा चल रही है | सब कुछ विज्ञापन से स्पस्ट लिख गया है , जिसे पढकर आसानी से समझा जा सकता है |


Title उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बहाली 2022
ऑनलाईन आवेदन 05.03.2022
Total post 6421


बिहार लोक सेवा आयोग
15. नेहरू पथ (बली रोड). पटना - 800001

आवश्यक सूचना

विज्ञापन सं.-02/2022, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के कुल 6421 (छ: हजार चार सौ इक्कीस) पदों पर नियुक्ति हेत सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिहार राज्य के निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

2. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित हैं:


1 ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथ दिनांक-05.03.2022
2 ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथ दिनांक-28.03.2022

3. उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना/विवरणी/जानकारी एवंऑनलाईन आवेदन भरने हेतु निर्देश आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

4. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व वेबसाइट पर प्रदर्शित विस्तृत विज्ञापन एवं ऑनलाइन भरने हेतु आवश्यक एवं विस्तृत निर्देश का भली बहती अध्ययन कर लेंगे |


BPSC बहाली से सम्बन्धित PDF के लिए इसे क्लिक कर टेलीग्राम join करे >>

BPSC द्वारा जारी विज्ञापन के pdf


BPSC द्वारा जारी विज्ञापन के pdf
BPSC Headmaster Bahali pdf 2022




BPSC के pdf स्पस्ट दिखाई नही दे रहा है इस लिए इस पेज को अपडेट किया जा रहा है और pdf को type कर जानकारी दी जा रही है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad