Type Here to Get Search Results !

बुद्धि के प्रकार | Budhi Ke Prkar | Types of Intelligence

बुद्धि के प्रकार 



Post Title बुद्धि के प्रकार | Budhi Ke Prkar
Course- B.Ed & D.El.Ed & CTET
University सभी यूनिवर्सिटी के लिए


Types of Intelligence


 यद्यपि  बुद्धि  को एक सामूहिक योग्यता के रुप में परिभाषित किया जाता है तथापि कुछ मनोवैज्ञानिकों ने बुद्धि को अनेक प्रकार की बताया है। 


थॉर्नडाइक ने  बुद्धि  को तीन वर्गों में विभाजित किया है-


(1) सामाजिक बुद्धि (Social Intelligence) 

(2) स्थूल बुद्धि (Concrete Intelligence)

(3) अमूर्त बुद्धि (Abstract Intelligence) 

===============================================

(1) सामाजिक बुद्धि (Social Intelligence) 

सामाजिक बुद्धि से अभिप्राय व्यक्तियों को समझने तथा उनके साथ व्यवहार करने की योग्यता से है । दैनिक जीवन की विभिन्न सामाजिक परिस्थितियों में सामंजस्य बनाने में सामाजिक वुद्धि महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। वास्तव में यह अन्य व्यक्तियों के साथ परस्पर अन्तक्रिया करने की योग्यता की द्योतक है। सामाजिक बुद्धि से युक्त व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ शीघ्रता व सुगामता से समायोजन कर लेता है, जबकि सामाजिक बुद्धि के अभाव में व्यक्ति को सामाजिक संबंध बनाने तथा उन्हें बनाए रखने में कठिनाई होती है। 


(2) स्थूल बुद्धि (Concrete Intelligence) 

स्थूल बुद्धि से तात्पर्य विभिन्न वस्तुओं को समझने तथा उनका प्रयोग करने की योग्यता से है। यह वास्तविक परिस्थितियों को समझने तथा उनके अनुकूल व्यवहार करने की योग्यता है। दैनिक जीवन में विभिन्न प्रकार के उपकरणों के प्रयोग में स्थूल वुद्धि की आवश्यकता होती है। 


(3) अमूर्त बुद्धि (Abstract Intelligence) 

अमूर्त वुद्धि से अभिप्राय शाब्दिक तथा गणितीय संकेतों को समझने व प्रयोग करने की योग्यता से है। लिखने, पढ़ने तथा तार्किक चिन्तन में अमूर्त बुद्धि की आवश्यकता होती है। अमूर्त बुद्धि का मर्वाच्च रूप गणित व विज्ञान के सूत्रों व समीकरणों में तथा दार्शनिक विचारों में परिलक्षित होता है |


 Budhi Ke Prkar Vedio




Bihar D.El.Ed 2nd Year All Paper Notes के लिए इसे क्लिक करे  

रोजगार एवं शिक्षा सम्बन्धी News & Notes  के लिए 

सोसल मिडिया लिंक

1

FAST जानकारी के लिए व्हाट एप्प ग्रुप -

व्हाट एप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करे >>>

 

2

नोट्स PDF के लिए  टेलीग्राम ग्रुप -

टेलीग्राम में ज्वाइन के लिए इसे क्लीक करे >>>

 

3

 

 

News & Notes के लिए  फेसबुक पेज

 फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए इसे क्लिक करे >>>

4

News & Notes विडिओ यूट्यूब पर देखने के लिए  

Youtube पर न्यूज़ और नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>

Tags -

बुद्धि के प्रकार | Budhi Ke Prkar | Types of Intelligence

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad