Type Here to Get Search Results !

VIKAS KE PKSH NOTES | विकास के पक्ष नोट्स | Aspects of Development Notes

 


विकास के पक्ष 

(Aspects of Development) 


विभिन्न अवस्थाओं में होने वाले विकास के उपरोक्त वर्णित विवेचन से स्पष्ट है कि विकास की प्रत्येक अवस्था में बालक के व्यवहार में अनेक प्रकार के परिवर्तन होते हैं । बालक के व्यवहार में होने वाले परिवर्तनों के आधार पर विकास को अग्रांकित पक्षों में विभक्त किया जा सकता है |


1. शारीरिक विकास (Physical Development) 


2. मानसिक विकास (Mental Development) 


3. सामाजिक विकास (Social Development)


4. संवेगात्मक विकास (Emotional Development)


 5. नैतिक विकास (Moral Development)

 

शैक्षिक दष्टि से विकास के इन सभी पक्षों का अत्यधिक महत्व है। विकास की भिन्न-भिन्न अवस्थाओं में इस विभिन्न पक्षों का विकास किस प्रकार से होता है तथा विकास की गति को किसे प्रकार से वांछित दिशा में तीव्र गति से बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन करना शैक्षिक मनोवैज्ञानिक के लिए आवश्यक प्रतीत होता है। शैशवावस्था, बाल्यावस्था तथा किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक मानसिक सामाजिक, संवेगात्मक तथा नैतिक विकास की विस्तृत चर्चा अध्याय आठ, नौ, दस, ग्यारह तथा बारह में की गई है।

Aspects of Development

सम्बन्धित प्रश्न -

VIKAS KE PKSH NOTES 

विकास के पक्ष नोट्स

Aspects of Development Notes 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad