Type Here to Get Search Results !

गणित शिक्षण में सहायक सामग्री का महत्व (importance of audio visual aids)




गणित शिक्षण में सहायक सामग्री का महत्व 
(importance of audio visual aids)


गणित शिक्षण में सहायक सामग्री का निम्नलिखित महत्त्व है -


1.  इसके उपयोग से गणित- शिक्षण सरल तथा रोचक बनाता है !

2.  ये छात्रों को सफलतापूर्वक ज्ञान प्राप्त करने में सहायक होते हैं !

3.  इनके अभाव में गणित शिक्षण कार्य का सफलतापूर्वक आगे बढ़ना कठीन होता है !

3.  केवल मौखिक उदाहरणों से  किसी तथ्य को इतनी सरलता से स्पष्ट नहीं किया जा सकता, जितनी सरलता और स्पष्टता से सहायक सामग्री का सहारा लेकर किया जाता है !

5.  सहायक सामग्री के प्रयोग से छात्रों का ध्यान पाठ पर केंद्रित रहता है !

6.  सहायक सामग्री छात्रों में निरीक्षण करने की शक्तियो  का विकास करती है !

7.  इसके प्रयोग से ज्ञान इंद्रियों को प्रेरणा मिलती है तथा ज्ञान मस्तिष्क में स्थिर रहता है !

8.  कक्षा- शिक्षण के वातावरण में सजीवता और क्रियाशीलता  आती है !


शिक्षण -सामग्री को प्रकार और प्रयोग के आधार पर तीन भागों में बांटा जा सकता है -

(1)  दृश्य- साधन (visual aids)
(2)   श्रव्य -साधन (audio aids) 
(3)  श्रव्य -दृश्य साधन (audio-visual aids)


(1)  दृश्य- साधन (visual aids) -

     चित्र, चार्ट, मॉडल आदि !

(2)   श्रव्य -साधन (audio aids) -

       टेपरिकॉर्डर, रेडियो, ग्रामोफोन आदि !

(3)  श्रव्य -दृश्य साधन (audio-visual aids)  - 

      टेलीविजन, वीडियो, सिनेमा आदि !



**************************

*************************



NOTE-1  असाइनमेंट लिखने के लिए  10 से  ज्यादा स्टूडेंट्स 7033746030 पर मैसेज  करते है तो उसका उत्तर दिया जायेगा ||

NOTE -2 किसी प्रश्न के Assistant professor का नोट्स मात्र 10 रूपये में प्राप्त कर  सकते है 7033746030 मैसेज करे |

महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिंक 

(Link For Important Question)


(1) बी.एड. फर्स्ट ईयर के सभी विषय के नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>


(2) डी .एल.एड. फर्स्ट इयर के सभी विषय के नोट्स PDF के लिए इसे क्लिक करे >>>



आवश्यक सूचना --------

डी.एल.एड , बी.एड, STET ,CTET की तैयारी , सरकारी नोकरी एवं NEWS , NOTES & PDF के लिए निचे लिक दिया गया है /इसे क्लिक कर जुड़ सकते है /


(1) यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिक
(2) फेसबुक लिंक -
(3) टेलीग्राम लिंक --
(4) ट्विटर (Twitter) लिंक -

(5)व्हाट एप ग्रुप - 2

(6 )व्हाट एप ग्रुप -3

 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad