शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER
Shiksha mein soochana evan sanchaar takaneekee Previous Year question paper
Topic | शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER |
Course | Bihar D.El.Ed. 1st Year |
Paper Code | F-12 |
Paper Name Hindi | शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी |
Paper Name English | SHIKSHA ME SUCHNA AEVM SNCHAR TKNIKI |
Credit | 4 |
Full Marks | 100 |
Theory | 40 |
Internal | 60 |
शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी SYLLABUS
shiksha mein soochana evan sanchaar takaneekee Syllabus
BIHAR DELED FIRST YEAR SYLLABUS
इकाई 2 : सूचना एवं संचार तकनीकी के विविध उपकरण
इकाई 3 : सूचना एवं संचार तकनीकी के अन्तर्गत ऑफिस ऑटोमेशन का अनुप्रयोग
इकाई 4 : शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में इण्टरनेट
इकाई 5 : प्राथमिक स्तर के विषयों के शिक्षण में आई.सी.टी. का उपयोग
इकाई 1: शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी का परिचय
* सूचना तथा संचार तकनीकी की अवधारणा तथा समझ।
* सूचना एवंसंचार तकनीकी के विभिन्न अवयव।
* शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी की उपयोगिता एवं महत्व।
* समावेशी शिक्षा के लिए सूचना एवं संचार तकनीकी।
इकाई 2 : सूचना एवं संचार तकनीकी के विविध उपकरण
* शिक्षण-अधिगम में ऑडियो-वीडियो, मल्टीमीडिया साधनों की महत्ता तथा उपयोग।
* कम्प्यूटर एवं मोबाइल (हैण्डहेल्ड उपकरण) का संक्षिप्त परिचय।
* कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार एवं घटक।
* कम्प्यूटर : स्मृति, भण्डारण एवं क्लाउड स्टोरेज।
* सॉफ्टवेयर के प्रकार।
* शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में कम्प्यूटर एवं मोबाइल की भूमिका।
इकाई 3 : सूचना एवं संचार तकनीकी के अन्तर्गत ऑफिस ऑटोमेशन का अनुप्रयोग
* वर्ड प्रोसेसर : कार्य, सामान्य कौशल तथा शैक्षिक महत्व।
* स्प्रेडशीट : कार्य, सामान्य कौशल तथा शैक्षिक महत्व।
* प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर : कार्य, सामान्य कौशल तथा शैक्षिक महत्व।
* कुछ अन्य उपयोगी सॉफ्टवेयर।
इकाई 4 : शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में इण्टरनेट
* इण्टरनेट : उपयोगिता, शैक्षिक महत्व एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के सन्दर्भ में उपयोग।
* विभिन्न प्रकार के ब्राउजर, सर्च इंजन एवं उनकी उपयोगिता।
* ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग एवं इण्टरनेट उपयोग में सुरक्षा मूल्यों तथा सिद्धान्त।
* ई-लर्निंग एवं ओपेन लर्निंग सिस्टम। ।
* ओ.ई.आर. (ओपन एजुकेशनल रिसोर्जेज) : समझ, स्रोत एवं शिक्षण अधिगम में उनका उपयोग।
इकाई 5 : प्राथमिक स्तर के विषयों के शिक्षण में आई.सी.टी. का उपयोग
* सीखने की योजना एवं विद्यालय के अन्य कार्य के साथ आई.सी.टी. का एकीकरण।
* भाषा, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन में आई.सी.टी. संसाधन का प्रयोग।
* मूल्यांकन में आई.सी.टी. का महत्व एवं उपयोग।
शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER
shiksha mein soochana evan sanchaar takaneekee Previous Year Question Paper
खण्ड क / Section - A
1. शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी की अवधारणा को स्पष्ट करें।
अथवा / OR
सूचना एवं संचार तकनीकी (ICT) के विभिन्न उपकरणों पर प्रकाश डालें ।
2 दूरस्थ शिक्षा में ICT उपकरणों ने प्रभावकारी बदलाव लायें हैं, कैसे?
अथवा / OR
TV एवं Radio पर कौन कौन से प्रमुख शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण होता है?
३. शिक्षण अधिगम में कम्प्यूटर के प्रयोग का उल्लेख करें ।
अथवा / OR
कम्प्यूटर की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालें ।
4. सिस्टम सॉफ्टवेयर एवं ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की व्याख्या करें।
अथवा / OR
मोबाईल के प्रयोग से हम शिक्षण अधिगम को कैसे रोचक बना सकते हैं?
5. माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है? व्याख्या करें ।
अथवा / OR
शिक्षण अधिगम में शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर की उपयोगिता पर प्रकाश डालें ।
6. कक्षा आधारित शिक्षण अधिगम में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर का प्रयोग कैसे करेंगे?
अथवा / OR
विद्यालय के उन कार्यों की सूची बनायें जहाँ स्प्रेडशीट का प्रयोग किया जाता है / किया जा सकता है?
खण्ड ख / Section - B
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 200 से 250 शब्दों में उत्तर दें ।
7. ई -लर्निंग क्या है? , शिक्षा में ई -लर्निंग (E – learning) की उपयोगिता पर प्रकाश डालें ।
8. ई -मेल क्या होता है ? नया ई-मेल खाता खोलने की प्रक्रिया लिखें ।
9. किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखें
(क) हार्डडिस्क Hard disk
(ख) मॉनीटर Monitor
(ग) लैपटॉप Laptop
(घ) मोबाईल Mobile