BIHAR D.El.Ed 2021 ADMISSION
आज 19-07-2021 को SCERT ने डी.एल.एड सत्र 2021-23 में नामांकन सम्बन्धी समस्या को दूर कर दिया | SCERT ने अपने लेटर में स्पस्ट कहा की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डी एल एड सत्र 2021 - 23 में नामांकन के लिए परीक्षा कराने में सक्षम नही है | इसलिए सत्र 2021-23 में सभी मान्यता प्राप्त डी एल एड कॉलेज अपने स्तर से टेस्ट लेकर या मार्क्स के आधार पर नामांकन ले सकते है |
पत्रांक-12/विविध-01/2018......
बिहार सरकार
शिक्षा विभाग
प्रेषक,
डॉ. विनोदानन्द झा
निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण।
सेवा में,
सभी प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, (CTE)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET)
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (PTEC)
प्रखण्ड अध्यापक शिक्षा संस्थान (BITE)
पटना, दिनांक-19/02/2021
विषय :-प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से संचालित संस्थान/महाविद्यालय के
वेबसाइट के अनुबंध को नवीनीकृत किए जाने के संबंध में।
प्रसंग:- अधोस्ताक्षरी का पत्रांक-149 दिनांक-03.05.2021.
महाशय,
उपर्युक्त विषयक प्रसंगाधीन पत्र के संबंध में कहना है कि डी.एल.एड. कोर्स के सत्र 2021-2023 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करने में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा असमर्थता व्यक्त की गई है। अतएव पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ही उक्त सत्र में प्रशिक्षुओं का नामांकन की प्रक्रिया तुरंत प्रारम्भ होनी है। आपको निदेश दिया जाता है कि यदि आपके संस्थान / महाविद्यालय का वेबसाइट समाप्त हो गया है तो अविलम्ब नियमानुसार (क्रय समिति के माध्यम से) वेबसाइट को क्रियान्वित करने की कार्रवाई करें। वगित वर्ष में कतिपय एजेंसियों द्वारा यदि बच्चों को फार्म के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली की गई है और यदि ऐसी एजेन्सी आपके संस्थान में रही है या है तो उससे अनुबंध न करें साथ ही यदि किसी एजेंसी का कार्य संतोषप्रद नहीं रहा है तो
भी उनके साथ अनुबंध न करें। इसे सर्व प्राथमिकता दी जाय।
(विनोदानन्द झा)
निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण
शिक्षा विभाग, बिहार, पटना।
बिहार डी एल एड नामांकन सम्बन्धी सत्र 2021-23 का SCERT का LETTER
---------------------------------------
महत्वपूर्ण लिंक
(Important Link )
(1) सोसल नेटवर्क का लिंक -
डी.एल.एड , बी.एड. , एम.एड. , CTET ,सभी राज्यों के STET एवं सरकारी नोकरी सम्बन्धी NEWS & NOTES एवं SYLLABUS का PDF के लिए AB JANKARI के सोसल नेटवर्क को ज्वाइन करे
(1) टेलीग्राम पर NEWS & NOTES & सिलेबस के PDF के लिए इसे क्लिक कर ज्वाइन करे >>>
(2) फेसबुक पेज पर NEWS , NOTES & सिलेबस के PDF के लिए इसे ज्वाइन करे >>>
(3) Youtube पर न्यूज़ ,नोट्स सिलेबस के लिए इसे क्लिक करे >>>
(4) AB JANKARI व्हाट एप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करे >>>
(5 ) B.Ed & D.El.Ed CTET ,STET News Notes PDF के लिए व्हाट ऐप ग्रुप 3 ज्लिवाइन के लिए इसे क्लिक करे >>>
(2) महत्वपूर्ण प्रश्नों के नोट्स का लिंक-
(1) बी.एड. फर्स्ट ईयर के सभी विषय के नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>
(2) डी .एल.एड. फर्स्ट इयर के सभी विषय के नोट्स PDF के लिए इसे क्लिक करे >>>
(2) महत्वपूर्ण विडिओ का लिंक -