Type Here to Get Search Results !

BIHAR DElEd DIET ADMISSION 2021 : Application Form, Eligibility,Age ,Last Date , Syllabus ,fee


BIHAR DElEd DIET  ADMISSION 2021

बिहार सरकार 
शिक्षा विभाग

प्रेषक.

डॉ. विनोदानन्द झा 

निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण

सेवा में,

सभी प्राचार्य,

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET)

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (PTEC) 

प्रखण्ड अध्यापक शिक्षा संस्थान (BIET)


विषय- सत्र 2021-2023 के डी.एल.एड. कोर्स में नामांकन की कार्रवाई प्रारम्भ करने के संबंध में।


महाशय/महाशया,


उपर्युक्त विषय के संदर्भ में निदेशानुसार कहना है कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति के फलस्वरूप डी.एल.एड कोर्स के सत्र 2021-2023 में नामांकन हेत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नामांकन हेतु टेस्ट लेने में कतिपय कारणों से असमर्थता व्यक्त की गई है। अतएव वर्तमान में विषयांकित सत्र के लिए अभ्यर्थियों का नामांकन पूर्व की प्रक्रिया के अनुसार करने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है। आपको निदेश दिया जाता है सत्र 2021-2023 के दो वर्षीय डी.एल.एड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाय। यह नामांकन NCTE द्वारा आपके संस्थान/महाविद्यालय को डी.एल.एड कोर्स के लिए स्वीकृत सीटों (intake) के विरूद्ध किया जाएगा। 


2  डी.एल.एड कोर्स में नामांकन हेतु सरकार के संकल्प-12/प्रशिक्षण-89/07-204 दिनांक-19.06.2008 में नामांकन हेतु निर्धारित प्रावधानों में निम्नलिखित संशोधन के आधार पर नामाकन की कार्रवाई की जाएगी:


(क) नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता इण्टर+2 में 50 प्रतिशत अंकों की होगी तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्त के लिए 05 (पाँच) प्रतिशत छूट होगी। 


(ख) उर्दू अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी होगी तथा निःशक्त के लिए 05 (पांच) प्रतिशत छूट होगी। 


(ग) NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 05 (पांच) प्रतिशत निःशक्त अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा तथा उर्दू अभ्यर्थियों के लिए 10 (दस) प्रतिशत आरक्षित होगा। निःशक्त तथा उर्दू अभ्यर्थियों को नामांकन में क्षैतिज आरक्षण देय होगा। 


(घ) NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 50 (पचास) प्रतिशत कला/वाणिज्य तथा 50 (पचास) प्रतिशत विज्ञान के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। स्वीकृत सीट की संख्या विषम होने पर एक पद विज्ञान को अधिक दिया जाएगा। उर्दू विषय की गणना कला/वाणिज्य सीट के विरूद्ध किया जायगा।

 


नामांकन में आरक्षण- नामांकन में बिहार राज्य के आरक्षण नियम का अक्षरशः पालन किया जायगा तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार/सामान्य प्रशासन विभाग के वर्तमान में प्रभावी नियम /परिनियम आदि का पालन आवश्यक होगा।

2. चयन का आधार- नामाकन हेतु चयन का आधार दसवी  एवं बारहवी  होगा। दोनों कक्षाओं के प्राप्तांकों का औसत निकालते हुए नामाकन  हेतु मेधा सूचि जारी होगा

(५) उम्र एवं योग्यता प्राप्त करने की सीमा- नामांकन हेतु नामांकन वर्ष के जनवरी माह की पहली तारीख को अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 17 (सतरह) वर्ष तथा न्यूनतम निर्धारित योग्यता भी उक्त तिषि को प्राप्त होनी चाहिए। सत्र 2021-2023 में नामांकन हेतु तिथि की गणना 01.01.2021 होगी। 


6. समयाभाव के कारण सत्र 2021-2022 में नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए निदेशालय द्वारा सभी राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए एक ही विज्ञापन प्रकाशित की जा रही है। सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थान अलग-अलग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेंगे। 


7. सभी प्राचार्य अपने-अपने प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय में नामांकन हेतु संचालित वैबसाईट (पूर्व की भांति) तुरत अद्यतन कर लेंगे जिससे अभ्यर्थियों को ऑनलाईन नामांकन लेने तथा निर्धारित शुल्क जमा करने में कोई कठिनाई नहीं हो। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन SBI Collect अथवा Bim Desk के माध्यम से ही स्वीकार करने की व्यवस्था सभी प्राचार्य करेंगे। किसी भी परिस्थिति में आवेदन शल्क की राशि एजेन्सी के माध्यम स्वीकार करना उचित नहीं होगा। 


8. डी.एल.एड. कोर्स में नामांकन हेतु प्राप्त सभी आवेदनों की एक वृहद मेधा सूची तैयार की जाएगी। आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार कोटिवार मेधा सूची तैयार कर प्रकाशित की जाएगी।


(9) नामांकन समिति की बैठक (तिथि निर्धारित कर केवल एकबार ही आयोजित की जायगा।  सम्पूर्ण मेधा सूची जो कोटिवार अलग-अलग तैयार की गई है. पर सभी सदस्यो  का अनुमोदन होगा । 20.09.2021 से 04.10.2021 तक की अवधि में संस्थान/महाविद्यालय में नामांकन दौरान सीट की संख्या के अनुसार निर्मित नामांकन सूची एवं तदुपरान्त क्रमिक रूप से प्रथम, द्वितीय, तृतीय आव्स्यकतानुसार नामाकन पूर्ण होने तक) प्रतीक्षक सूची से कोटिवार नामांकन किया जायगा। नामांकन हतु वेबसाइट पर सूची प्रकाशित की जायगी तथा अभ्यर्थी के मोबाईल पर इस आशय का संदेश निस्चित  रूप से प्राचार्य द्वारा भेजा जायगा। सूची प्रकाशित होने/संदेश भेजे जाने तथा नामांकन तिथि के बीच अभ्यर्थियों को इतना समय निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए कि उन्हें नामांकन लेने के  शर्तो  को पूरा करने का अवसर मिल सके। नामांकन शुल्क बैंक ड्राफ्ट अथवा ऑन लाईन सीधे संस्थान के खाता में लिया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में नामांकन शुल्क नगद नहीं लिया जायगा। एक बार नामांकित हो जाने पर नामांकित अभ्यर्थी का नामांकन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। यदि किसी भूलवश संस्थान के द्वारा नियम विरुद्ध नामांकन हो जाता है तथा इस कोटि के अभ्यर्थी का नामांकन रद  होने पर नामांकन शुल्क वापस होगा। 


10. सभी प्राचार्य नामांकन प्रक्रिया इस प्रकार संचालित करेंगे कि अभ्यर्थियों को नामांकन कराने में कठिनाई नहीं हो तथा निर्धारित समय सीमा में शतप्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। 



11. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर प्राचार्य सभी नामांकित प्रशिक्षुओं की सूची पूर्ण विवरण के साथ ई-मेल/डाक के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को निश्चित रूप से उपलब्ध करायेंगे। 


12 नामांकन कैलेण्डर- सभी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के नामांकन में एकरूपता लाने के उद्देश्य से निम्नलिखित नामांकन कैलेण्डर जारी किया जा रहा है जिसका अनुपालन किया जाना है:


(i)  आवेदन प्राप्त करने की प्रारम्भ तिथि -- 18.08.2021 (खुधवार से) 


(ii) आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि--  01.09.2021 (बुधवार तक) 


(iii) मेधा सूची का निर्माण एवं नामाकन समिति  की बैठक का आयोजन--  09.09.2021 (गुरुवार)  


(iv) मेधा सूची (सभी समर्पित आवेदन हेतु) का प्रकाशन -- 13.09.2021 (सोमवार) 


(V) मेधा सूची पर अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति प्राप्त करना - 20.09.2021 (सोमवार तक) 


(vi) प्राप्त आपत्ति के निराकरण के उपरान्त अंतिम मेधा सूची- 27.09.2021 (सोमवार तक)


(सीट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची) एवं कोटिवार/ विषयवार सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन (संस्थान के वेबसाइट एवं सूचना पट्ट पर) तथा अतिम मेधा सूची एवं सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची की हार्ड कॉपी की प्रति दिनांक07.09.2021 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित किया जाना

 (vii) नामांकन हेतु सूचना प्रेषण (SMS.ई-मेल एवं संस्थान के -                            30.09 2021 

      (गुरुवार) वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से तथा दूरभाष पर 

       अतिरिक्त रूप में) 


(viii) नामांकन (प्रथम सूची एवं तदनुसार प्रतीक्षक सूची दोनों तक सूची दोनो के  के आधार पर 

 - 18.10.2021 (सोमवार)


(ix) नामांकन प्रक्रिया बंद  - 19.10.2021 (मंगलवार) 


(x) कक्षा संचालन की तैयारी - 19.10.2021 से 20.10.2021 तक 


(xi) कक्षा संचालन (फेश टू फेश या ऑनलाईन) 21.10.2021 (गुरुवार) 


कृपया ऊपर वर्णित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए एवं ससमय नियमों के पालन एवं परदर्शिता के साथ इसे सम्पन्न किया जाए। किसी बिन्दु पर अस्पष्टता होने पर मार्गदर्शन में समय नहीं लगायेंगे , बल्कि फोन पर सम्पर्क कर समाधान करेंगे।


 विश्वासभजन

 (विनोदानन्द झा)

निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण


BIHAR DIET D.El.Ed ADMISSION 2021 >> 

*******************
EXTRA HELP  --

 डी.एल.एड ,  ,CTET , STET , सरकारी नौकरी ,नोट्स का PDF , TEACHER  NEWS  , शिक्षा समाचार प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये लिंक से जुड़े _


(१)  व्हाट एप्प ग्रुप -

(२) टेलीग्राम ग्रुप -

(३) फेसबुक पेज 

(4) यूट्यूब से जुड़ने के लिए 

 Youtube पर न्यूज़ और नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>

******************************


BIHAR D.El.Ed ADMISSION 2021

S.N

WORK

DATE

(i)

आवेदन प्राप्त करने की प्रारम्भ तिथि

 

 

 

18.08.2021)

 

(ii)

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि

 

 

 

01.09.2021

(iii)

मेधा सूची का निर्माण एवं नामाकन समिति  की बैठक का आयोजन

 

 

09.09.2021

(iv)

मेधा सूची (सभी समर्पित आवेदन हेतु) का प्रकाशन

 

 

13.09.2021

(V)

मेधा सूची पर अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति प्राप्त करना

 

 

20.09.2021

(vi)

प्राप्त आपत्ति के निराकरण के उपरान्त अंतिम मेधा सूची

 

 

27.09.2021

(vii)

नामांकन हेतु सूचना प्रेषण

 

 

 

30.09 2021

 

(viii)

नामांकन प्रथम सूची

 

 

 

30.09 2021

(ix)

नामांकन प्रक्रिया बंद

 

 

 

19.10.2021

(x)

कक्षा संचालन की तैयारी

 

 

 

19.10.2021 से 20.10.2021 तक

(xi)

कक्षा संचालन (फेश टू फेश या ऑनलाईन

 


 

 

21.10.2021


BIHAR D.El.Ed ADMISSION 2021 Bihar D.El.Ed Admission 2021: Application Form, Eligibility,Age ,Last Date , Syllabus ,fee 


 BIHAR D.El.Ed ALL NOTES SYLLABUS VIDEO YOUTUBE 

यूट्यूब से जुड़ने के लिए 

Youtube पर D.El.Ed न्यूज़ और नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>

Related Vidieo-






BIHAR D.El.Ed RELATED INFORMATION AND HELP KE LIYE CALL KRE

7033746030








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad