सांख्यिकीय विधि
Statistical Method
SANKHYIKI VIDHIYO KE JNK SNSTHAPK
सांख्यिकीय विधि एक आधुनिक तथा पर्याप्त प्रचलित विधि है। इस विधि में व्यक्तियों के प्रतिदर्श से प्रदत्तों को संकलित करके उनके आधार पर सामान्यीकरण किया जाता है। इस विधि से प्राप्त सूचनाओं, सिद्धान्तों तथा नियमों को लगभग सभी व्यक्तियो के लिए उपयुक्त माना जाता है। शिक्षा तथा मनोविज्ञान के क्षेत्र में इस विधि को एक अत्यंत उपयोगी विधि स्वीकार किया जाता है। अवलोकन, साक्षात्कार, प्रश्नावली, परीक्षण आदि मापन उपकरणों की सहायता से संकलित प्रदत्ता का सांख्यिकीय ढंग से विश्लेषण करके परिणाम प्राप्त किए जाते हैं। इस विधि से प्राप्त परिणामों की विश्वसनीयता संकलित प्रदत्तों की विश्वसनीयता पर निर्भर करती है |
Characteristics of Statistical Method
इस विधि की प्रमुख विशेषताएं निम्नवत् हैं
(i) यह विधि एक वैज्ञानिक विधि है जिसके कारण इस विधि से प्राप्त सूचनाएं प्रामाणिक स्वीकार की जाती है।
(ii) इस विधि से प्रतिदर्श से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर समग्र के सम्बंध में निष्कर्ष ज्ञात किए जा सकते हैं।
(iii) सांख्यिकीय विधियों के प्रयोग में विभिन्न चरों के मध्य पारस्परिक सम्बन्धों का गहन अध्ययन किया जा सकता है।
सांख्यिकीय विधि की सीमाएं
Limitations of Statistical Method
इस विधि की निम्नलिखित सीमाएं है
(i) इस विधि की विश्वसनीयता प्रयुक्त किए गए प्रतिदर्श तथा उससे प्राप्त सचनाओं पर निर्भर करती है। अतः यदि प्रतिदर्श सम्पूर्ण जनसंख्या का उचित प्रतिनिधित्व नहीं करता अथवा उससे प्राप्त सूचनाएं असत्य होती हैं तो इस विधि से प्राप्त परिणाम अविश्वसनीय हो जाते हैं।
(ii) यह विधि समूहगत विशेषताओं का अध्ययन करती है। इस विधि से
व्यक्तिगत विशेषताओं के सम्बंध में निष्कर्ष प्राप्त नहीं होते हैं।