www.ab jankari.in : बिहार डी.एल. एड. में अगर आप या आपके परिवार का कोइ सदस्य नामांकन कराया है तो इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढिए |
मै 09 साल से बी.एड /डी.एल.एड. कॉलेज में पढ़ाने के अनुभव से इस निष्कर्ष पर पहुचा हूं कि 90 % विद्यार्थी क्लास नही करते है , चाहे कारण जो भी हो ,ऐसी प्रस्थिति में वे गाइड से तैयारी करते है जिसके कारण कॉलेज द्वारा 95 % से ज्यदा प्रैक्टिकल में नम्बर देने के बाद भी विद्यार्थी अच्छे अंक नही पाते है जिसका मुख्य कारण है विद्यार्थियों द्वारा गाइड का उपयोग करना |
ा |
सभी विद्यार्थी एक ही गाइड से तैयारी करते है जिससे लगभग सभी विद्यार्थी के उत्तर एक जैसे होते है जिसके कारण विद्यार्थियों के अंक कम आते है , गाइड में प्रश्न के सही उत्तर नही रहता है इस कारण भी विद्यार्थियों के परीक्षा में अंक कम आते है ,और बाद में विद्यार्थी कुछ नही कर पाते है |
परन्तु जो विद्यार्थी ओरिजिनल बुक से तैयारी करते है तो उनके परीक्षा में अच्छे अंक आते है क्यों की उनके उतर सही सटीक एवं शुद्ध होते है |
इसलिए बिहार डी .एल. एड. फर्स्ट इयर एवं सेकेण्ड इयर की तैयारी ओरिजिनल बूक से ही करे जिससे की आपके परीक्षा में अंक अच्छे आये और आप नोकरी जल्दी पाये |
नोट -
बहुत स्टूडेंट हमारे व्हाट एप्प नम्बर पर मैसेज किये है की बुक को ऑनलाइन खरीदने के लिए लिंक भी ऐड कर दीजिये जिससे हम लोगो बुक को आसानी से जहा है वही खरीद सके इसलिए मै आज इस मैसेज को उपडेट कर लिंक भी जोड़ रहा हूँ जो इस प्रकार है |
आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बिहार डी.एल.एड. फर्स्ट इयर का नोट्स वाला बुक खरीद सकते है|इस पर डिस्काउंट भी मील रहा है, जिसके आप लाभ उठा सकते हैं|