Type Here to Get Search Results !

यूपी में एक शिक्षक पांच एम.एड. कॉलेज में प्रिंसिपल बिहार के कॉलेजों से भी जुड़े है इनके नाम | UP ME ONE TEACHER FIVE COLLEGE KA PRINCIPLE


यूपी में  शिक्षक एक और प्रिंसिपल पांच कॉलेजों का

यूपी में  शिक्षक एक और प्रिंसिपल पांच कॉलेजों का। पांचों कॉलेजों में एक ही समय ना केवल शिक्षकों को मैनेज कर रहे हैं बल्कि विवि के काम भी देख रहे हैं। मात्र प्रिंसिपल ही नहीं बल्कि शिक्षक खुद एक साथ एक ही समय पर पांच-पांच कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। वह भी एक शहर में नहीं बल्कि अलग-अलग शहर में। बहुत ऐसे भी है जिनके नाम दुसरे राज्यों में भी है | 

                आपको बताते चले की आज कल बी.एड. एम.एड. कालेजो में प्रिंसिपल एवं असिस्टेंट प्रोफेसर एक साथ अनेक कालेजो में अपना नाम चला रहे है | बिहार , एन सी टी ई  भुवनेस्वर के अंतर्गत् आता है जिससे यूपी के फर्जी सर्टिफिकेट धारी आसानी से अपना नाम बिहार में चला देते है | परन्तु बैंक खाता ,आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के माध्यम से ऐसे लोगो की पहचान की जा रही है | पहचान होने पर कालेज की मान्यता समाप्त की जाएगी | 

एक ही समय में अलग-अलग कॉलेज में प्रिंसिपल और शिक्षक बनकर काम करने का यह कारनामा चौ.चरण सिंह विवि के एमएड कॉलेजों का है। हाल में हुई एमएड काउंसिलिंग से ठीक पहले विवि द्वारा किए शिक्षकों के भौतिक सत्यापन में यह खेल पकड़ा गया। विवि प्रशासन के अनुसार 17 कॉलेजों में इस तरह मानकों के अनुसार शिक्षक और प्रिंसिपल नहीं मिले। इन सभी को को विवि ने काउंसिलिंग से बाहर करते हुए केवल 22 कॉलेजों में ही छात्र आवंटित किए हैं। विवि प्रशासन के अनुसार एक-एक शिक्षक के कई कॉलेजों में नौकरी करने के 20 से अधिक मामले पकड़े गए हैं। कई कॉलेजों में एक ही प्रिंसिपल मिला।



विवि( University) ने ऐसे सभी एमएड कॉलेजों का बाहर का रास्ता दिखा दिया है
।साथ ही जाँच दल का कहना है की ऐसे बहुत प्रिंसिपल एवं शिक्षक है जो यूपी के अलग अलग विश्वविद्यालयो में फर्जी तरीके से कार्य तो  कर ही  रहे है इनमे से बहुतो के तार बिहार , झारखंड , बंगाल  सहित दुसरे राज्यों से भी जुड़े  है | जाँच अब सभी विश्वविद्यालय में होने वाली है , पकड़े जाने पर सम्बन्धित कालेजो की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी |बैंक खाता , आधार नम्बर , पैन कार्ड इत्यादि को आधार बनाकर जाँच की जा रही है , जिससे फर्जी तरीके से कार्य करने वाले कालेज एवं शिक्षको पर कारवाही निश्चित है |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad