Motivation quotes/Thought in Hindi
दोस्तों मनुष्य के जीवन में मोटिवेशन(Motivation) का काफी महत्व है | समय समय पर मोटिवेशन(Motivation) इतिहास को काफी प्रभावित किया है , इतिहास में इसके अनेक उदाहरण देखने को मिलते है /
(१)आपने गीता (हिन्दुओं का महान ग्रन्थ ) का नाम अवश्य सूना होगा ,यह संसार के सबसे बडा़ मोटिवेशन का उदाहरण है|भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को मोटिवेट कर युद्ध के लिये तैयार किया था ,जिससे पापी कौरवो का सर्वनास हुआ|
(२) हनुमानजी को मोटिवेट किया गया जिससे हनुमानजी सात समुन्दर पार जाकर माता सीता का पता लगाया ,और राक्षसराज रावण का वध हुआ |
(३) चाणक्य ने एक गोशाला में रहनेवाले साधारण बालक को चन्द्रगुप्त मौर्य बनाया |
(४) दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार भौंरे का शरीर उसके उड़ने वाले पर से बहुत भारी होता है, इसलिए विज्ञान के नियमो के अनुसार वह उड़ नहीं सकता| लेकिन भौंरे को इस बात का पता नहीं होता एंव वह यह मानता है की वह उड़ सकता है इसलिए वह उड़ पाता है|
इस प्रकार के अनेको मोटिवेशन के प्रभाव के उदाहरण है | जिससे यह स्पष्ट होता है कि मानव जीवन में यह काफी उपयोगी है|
इसलिए हम जिस प्रकार दूसरों को अपना समय, धन या सलाह देकर उनका कुछ न कुछ भला करते हैं उसी प्रकार प्रोत्साहन देकर भी अनेकों की भलाई कर सकते है।
MOTIVATION के इसी विशेषता को देखते हुए AB JANKARI के माध्यम से मै रोज आपको एक नया MOTIVATIONAL THOUGHT इस पेज पर पोस्ट करूंगा ,जिससे आपका दिन अच्छा से बीते और आप दिन भर उर्जावान मह्सूस कर सके ।
NEW Motivational quotes & Thoughts in Hindi- 36
Wating...
NEW Motivational Thoughts in Hindi- 35
Motivational quotes Thoughts in Hindi- 34
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
Motivational quotes Thoughts in Hindi- 33
समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है, समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।”
Motivational quotes Thoughts in Hindi- 32
सीढियाँ उन्हें मुबारक हों,
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है
NEW Motivational Thoughts in Hindi- 31
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है
NEW Motivational Thoughts in Hindi- 30
अगर रास्ता खूबसूरत है
तो पता कीजिये
किस मंजिल की तरफ जाता है !
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,
कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये !!
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही मिलता जरूर है!!
Motivational Thoughts in Hindi- 29
Motivational Thoughts in Hindi- 28
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है..
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..
अभी उठने की ठानी नहीं है |
Motivational Thoughts in Hindi- 27
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा ।
Motivational Thoughts in Hindi- 26
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Motivational Thoughts in Hindi- 25
“इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”
DAILY NEW Motivational Thoughts in Hindi- 24
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Motivational Thoughts in Hindi- 23
कोई आलसी नहीं होता, बस कुछ लोगों के पास वो लक्ष्य ही नहीं होता, जो उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित कर सके..
Motivational Thoughts in Hindi 22
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Motivational Thoughts in Hindi- 21
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Motivational Thoughts in Hindi- 20
Motivational Thoughts in Hindi -19
हौसलों के आगे कोई
पर्दा नहीं होता,
कड़े परिश्रम का कोई
विकल्प नहीं होता,
दिल में हो जज्बा
कुछ कर दिखाने का तो
जलते दिए को भी आंधियों का
डर नहीं होता ।।🏅
Motivational Thoughts in Hindi -18
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
"मेहनत इतनी खामोशी से करो की
जो लोग तुम्हे कॉन्टैक्ट लिस्ट में
नही रखना चाहते
वो एक दिन तुम्हे गूगल पर सर्च करे।"
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Motivational Thoughts in Hindi - 17
पेड़ की तरह इतना ऊंचा उठो कि तुम्हें घूरने वाले के गर्दन अकड़ जाए
DAILY NEW Motivational Thoughts in Hindi -16
Water bottle
You cannot fill the water bottle
more than its capacity but it still quenches the thirst
or make us feel better Likewise you do not have to do something which is not according to your capacity to make someone feel better or feel happy whom you are
emotionally attached with because if they are fulfilled within
themselves they don't need more love to make themselves feel better or to quench their happyness
Motivational Thoughts in Hindi -15
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है
Motivational Thoughts in Hindi - 14
बुरा हो वक़्त तो ,
सब आजमाने लगते हैं,
बड़ों को छोटे भी
आंखें दिखाने लगते हैं।
नए अमीरों के घर
भूल कर भी मत जाना,
वो हर एक चीज की
कीमत बताने लगते हैं।
🙏🙏
Motivational Thoughts in Hindi- 13
ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा,ये दौलतें...
सब वक्त के साथ जगह बदलते रहते हैं..
परन्तु मुस्कुराहट, अपनापन,
मधुर वाणी और शांत स्वभाव
ये सब अपने हैं,वक्त कैसा भी हो ये जगह नही बदलते हैं।
DAILY NEW Motivational Thoughts in Hindi - 12
डाली से टूटा फूल,फिर से लग नही सकता |
मगर...
डाली मजबूत हो तो उसपर नया फूल खिल सकता है |
उसी प्रकार
जिदगी में खोये पल को ला नही सकते ,
मगर ...
हौसले व विश्वास से
आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते है |
Motivational Thoughts in Hindi- 11
Koi kitna bhi bole.
Apne aap ko shant rakho.
Qki dhop kitna bhi tej ho.
Wo samudra ko sukha nahi skti.
Motivational Thoughts in Hindi -10
जो मुस्कुरा रहा है,
उसे दर्द ने पला होगा |
जो चल रहा है,
उसके पैर में छाला होगा |
वीना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता
जो जलेगा .
उसी दिये से तो उजाला होगा ||
Motivational Thoughts in Hindi 09
Never give up on what you really want to do. The person with big dreams is more powerful than one with all the facts....
– Albert Einstein
Motivational Thoughts in Hindi -08
बिना संघर्ष
कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये
जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी
लोगों के लिए भगवान नही होता।
Motivational Thoughts in Hindi -07
अगर आप आज अपने कमाई से ज्यादा महेनत कर रहे है तो..
विश्वास रखे आगे चलकर आप महेनत से ज्यादा कमाई कर सकोगे
Motivational Thoughts in Hindi- 06
भटकते हुवे इन्सान को एक ना एक दिन
मंजिल मिलती है।
लेकिन उन लोगों का क्या जो
भटक जाने के डर से बाहर निकलते ही नही।
Motivational Thoughts in Hindi - 05
मंजिलें भी जिद्दी हैं
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं....
15 August Thought
DAILY NEW Motivational Thoughts in Hindi -04
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Motivational quotes, Thoughts in Hindi- 03
(1) पसीने की सियाही से जो लिखते हैं इरादों को,...
उनके मुक़द्दर के सफ़े कोरे नहीं होते….....
Motivational Thoughts in Hindi -02
ये रास्ते ले ही जाएंगे मंजिल तक
तू हौसला तो रख....
कभी सुना है कि अंधेरे ने
सुबह ना होने दी हो.....
Motivational quotes Thoughts in Hindi-1
हवा में ताश का महल नहीं बनता...
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त..
एक जीत से ....
कोई सिकंदर नहीं बनता ...॥
.............
थॉट
नोट -
(1)
(2)अगर आप रोज एक नया MOTIVATIONAL थॉट पढना चाहते है तो रोज इस लिंक को ओपन करे हर रोज एक नया MOTIVATIONAL THOUGHT मिलेगा ,और आपकी दिन की शुरुवात अच्छे और उर्जा से युक्त होगी |
15 August Thought in hindi