Type Here to Get Search Results !

LNMU दरभंगा का कारनामा, 100 नम्बर के पी.एच.डी. एंट्रेंस टेस्ट में 125 नम्बर छात्रो ने प्राप्त किये


 AB JANKARI

 LNMU दरभंगा का कारनामा, 100 नम्बर के पी.एच.डी. एंट्रेंस टेस्ट में 125 या इससे ज्यादा नम्बर छात्रो ने प्राप्त किये 

AB जानकारी : विश्वविद्यालयो  में एक से एक कारनामे होते रहते है उन्ही करनामे में एक कारनामा हाल ही में  ललित नारायण विश्वविद्यालय दरभंगा ने किया है , छात्र परीक्षा दिये 100 अंक का  और  छात्र  प्राप्त किये 125 या इससे ज्यादा अंक  | 


यह पी.एच.डी. एंट्रेंस  परीक्षा चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें 50 – 50 नम्बर के दो पेपर की आयोजित परीक्षा में छात्रों ने कुल 100 प्राप्तांक में 150 नम्बर तक प्राप्त किये हैं।


 दरअसल यह पूरा मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार) के द्वारा विगत 17 जनवरी को आयोजित पी.एच.डी. एंट्रेंस टेस्ट ( PAT 2020 ) से जुड़ा हुआ है।


 आपको बताते चलें कि बिहार के दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुए इस प्रतियोगिता परीक्षा के कारण छात्रों में उपापोह की स्थिति बनी हुई है ।


 यह पूरा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । छात्र इस जानकारी को व्हाट एप , फेसबुक पर खूब शेयर कर रहे  है | 


EWS के प्रतिशत में भी कोई स्पस्ट जानकारी नही है की कितने प्रतिशत पे EWS छात्र पास करेंगे |


 EWS वाले विद्यार्थी के एडमिट कार्ड पे जेनेरल लिखा हुआ था और OMR में जेनेरल तथा EWS दोनों का आप्सन था  , विद्यार्थियों को इसके लिये कोंइ स्पस्ट मार्ग दर्शन नही था कि EWS विद्यार्थी OMR पर क्या भरे , जो फॉर्म अपलोड किये है वे या जो एडमिट कार्ड में दिया है वह |


 बिहार के दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुए इस प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट  तय समय सीमा से एक दिन लेट आया ।  |


 आपको बता दें की उक्त पी.एच.डी. एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट की घोषणा LNMU के वेवसाइट पर 25 जनवरी  २०२१ को जारी करना था  । लेकिन देर  शाम तक  जब परीक्षार्थियों ने वेवसाईट चेक किया तो वेवसाईट पर एक दिन  बाद  26 जनवरी को रिजल्ट घोषित होने की बात बताई जा रही थी । उस पर तकनीकी खामी के कारण रिजल्ट में देरी होने की बात कही जा रही थी ।


 26 जनवरी २०२१  को रात के करीब 8 (आठ) बजे LNMU दरभंगा ,बिहार के वेवसाइट पर PAT 2020 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया ।


 जिसमें विभिन्न विषयों में उतीर्ण व अनुत्तीर्ण छात्रों के नाम , क्रमांक , प्राप्तांक के साथ अलग अलग विषयों में पीडीएफ लिस्ट LNMU दरभंगा ,बिहार के वेवसाइट पर  अपलोड कर दिया गया ।

 बिहार के दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुए इस प्रतियोगिता परीक्षा के दोनो पेपर के प्रश्नपत्र पर निर्देश में स्पष्ट लिखा गया था कि प्रत्येक प्रश्न एक एक अंक के है। ऐसे में दोनों पेपर में कुल 100 नम्बर के परीक्षा का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट सीट में छात्रों को 125 नम्बर तक दिए गए । यह बात लोगों को पच नहीं रही है। विद्यार्थी अपनी समस्या किससे कहे ?  

बिहार के दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में हुए इस प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित विद्यार्थियों की समस्या -

(१)  १०० अंक के परीक्षा में 150 अंक कैसे प्राप्त हुआ ? 

(२) EWS के विद्यार्थियों का पासिंग मार्क्स क्या था ?

(३) EWS के विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर जेनेरल लिखा था क्यों ?

(4 ) OMR SHEET में जेनेरल और EWS दोनों आप्सन था तो विद्यार्थी क्या भरे ? , क्योकि एडमिट कार्ड पे जेनेरल लिखा था और विद्यार्थी फॉर्म EWS में भरे थे  ?

इस प्रकार यह परीक्षा एक मजाक बन के रह गया | 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad