-------- ---- AB जानकारी ------------
बिहार ग्राम पंचायत और कचहरी चुनाव 2021 की घोषणा ।
बिहार पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से 10 चरणों में
- छह पदों के लिए होंगे चुनाव : मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य !
- इस चुनाव को दस चरणों में कराने के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने शुक्रवार २९ जनवरी को मंजूरी दे दी।
- 24 अप्रैल से 30 मई तक अलग-अलग तिथि को मतदान हों
- इस दौरान हर जिले में विभिन्न चरणों में चुनाव संपन्न होंगे।
- पंचायत चुनाव की अधिूसचना 28 फरवरी को जारी
- इसके साथ ही 28 फरवरी से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
- मतगणाना की तिथि कुछ दिनों बाद जारी
- पंचायत के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो मार्च से शुरू होगी।
- छह पदों के लिए होंगे चुनाव : मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य !
- चरण नामांकन मतदान
- पहला 02 मार्च से 24 अप्रैल
- दूसरा 04 मार्च से 28 अप्रैल
- तीसरा 08 मार्च से 02 मई
- चौथा 10 मार्च से 06 मई
- पांचवां 11 मार्च से 10 मई
- छठा 26 मार्च से 14 मई
- सातवां 28 मार्च से 18 मई
- आठवां 30 मार्च से 22 मई
- नौवां 04 अप्रैल से 26 मई
- दसवां 07 अप्रैल से 30 मई