QUESTION- . अध्यापक प्रशिक्षण का महत्व एवं आवश्यकता बताइए।-2019
QUESTION- ADHYAPK PRSHIKSHN KA MHTV AEVM AAVSHYKTA BTAVE
उत्तर-अध्यापन एक कला है तथा उसको कुशलता से निभाने के लिए अध्यापक प्रशिक्ष्ण अत्यन्त आवश्यक है। आज बाल मनोविज्ञान के बढ़ते ज्ञान व शिक्षण तकनीकी के विकास के कारण प्रशिक्षण के बिना अध्यापक अपना कार्य कुशलतापूर्वक करने में असमर्थ है इसलिए आज के युग में अध्यापक प्रशिक्षण अत्यन्त आवश्यक है जिसके
प्रशिक्षण अत्यन्त आवश्यक है जिसके निम्न कारण है
1. शिक्षण कार्य को अत्यधिक रोचक बनाना (To make Teaching Interest Process)-
अप्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा शिक्षा निरर्थक एवं शुष्क प्रक्रिया बनकर रह जाती है। प्रशिक्षण के द्वारा अध्यापक अपने कार्य की योग्यता प्रदान करता है जिससे शिक्षण के अन्तर्गत रोचकता उत्पन्न की जाती है। प्रशिक्षित अध्यापक अपनी प्रतिभा का उचित प्रदर्शन करने में सक्षम रहता है।
2. बाल मनोविज्ञान का ज्ञान (Knowledge of Child Psychology)-
एक अ६यापक के लिए अत्यन्त आवश्यक है कि उसे बालक की मनोवृत्ति व विभिन्न विकास की अवस्थाओं के विषय में तथा उनकी आवश्यकताओं का ज्ञान होना चाहिए, जिसके अन्तर्गत
1. बालक किस प्रकार सीखता है ?
2. सीखने में प्रक्रिया में सहायक साधन कौन-से हैं ?
3. बालक को सीखने के लिये कैसे प्रेरित किया जाए ?
3. अध्यापक में स्वयं में विभिन्न गुणों का विकास (To Develop Differ, Qualities of a Teacher)-
शिक्षण की सफलताओं को प्राप्त करने के लिए अध्यापक में शारीरिक, बौद्धिक व भावात्मक योग्यताओं का विकास अत्यन्त आवश्यक है।
एक अच्छे अध्यापक में निम्न गुणों का विकास होना चाहिए
(i) समाज के साथ अच्छा समन्वय व दूसरों के साथ समायोजन की योग्यता होनी चाहिए।
(ii) मानसिक चेतना, निर्णय शक्ति, सामान्य ज्ञान, बुद्धिमत्ता इत्यादि गुण होने चाहिए।
(iii) शिक्षण विधियों, कला, शिक्षा के उद्देश्यों व शिक्षण सामग्री का भी ज्ञान होना चाहिए।
(iv) अच्छी आदतें, परिश्रम, प्रेरणापद शक्ति व उदारवादी विचारधारा होनी चाहिए।
4. सीखने व सिखाने की प्रक्रिया का ज्ञान (Knowledge of Learning and Teaching Process)-
अध्यापक शिक्षा के अन्तर्गत सीखने व सिखाने की विविध शैलियों का ज्ञान होता है, जिसके द्वारा सामूहिक रूप से कार्य करने में सहायता प्राप्त होती है।
5. प्रशिक्षण सुनियोजित शिक्षण व्यवस्था के लिए आवश्यक है (Training is Essential for Better Planned Education)-
शिक्षण को सुनियोजित करने के लिए अध्यापक शिक्षण अत्यन्त आवश्यक है जिससे शिक्षा को उ सार्थक बनाने का निरन्तर प्रयास किया जा सके।