![]() |
Bihar CET BEd 2020 Result |
सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज
पटना। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट गुरुवार 1 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। रिजल्ट बुधबार को ही जारी करना था। पर कुछ तकनीकी कारण की वजह से रिजल्ट गुरुवार की सुबह आठ बजे आएगा।राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 94673 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 3 अक्टूबर से 23 नवंबर तक काउंसलिंग का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। परीक्षाफल के आधार पर 35 हजार रेगुलर मोड में, एक हजार डिस्टेंस मोड में तथा शिक्षा शास्त्र में एक सौ बीएड के लिए नामांकन होगा। प्रदेश के 278 बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।
Bihar CET BEd 2020 Result से सम्बन्धित मुख्य जानकारिया
(१) राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह
(२) इस परीक्षा में 94673 परीक्षार्थी शामिल हुए थे
(३) 3 अक्टूबर से 23 नवंबर तक काउंसलिंग का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है
(४) 35 हजार रेगुलर मोड में, एक हजार डिस्टेंस मोड में तथा शिक्षा शास्त्र में एक सौ बीएड के लिए नामांकन होगा
(5)प्रदेश के 278 बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।
(६) सुबह आठ बजे रिजल्ट आएगा
NOTE- रिजल्ट आते ही रिजल्ट देखने के लिए निचे लिंक दिया गया है - लिंक ओपेन होने के बाद सबसे निचे जाये वहा अपना ROLL NUMBER एवं जन्म तिथि इंटर कर सर्च करे -