पटना | डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी एल एड ) कोर्स की परीक्षा २२ अक्तूबर को होने वाली थी ,इस परीक्षा को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थगित कर दिया है|
बिहार में सेसन २०२०-२२ से पहले डी एल एड में नामांकन डायरेक्ट होता था . कालेज अपने सुविधा से मार्क्स के आधार पर या टेस्ट लेकर नामांकन करता था , परन्तु २०२० - २२ सेसन से ऐसा सम्भव नही है | २०२० -२२ सेसन में किसी भी डी एल एड कालेज में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है |
बिहार डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा २०२० -(२२ -१०-2020) को होने वाली थी परन्तु अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी है | अब यह परीक्षा कब होगी इसकी कोइ सुचना नही है|
बिहार डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी :
BIHAR D.El.Ed. COMMON ENTRANCE TEST 2020
DELED ENTRANCE EXAM KAB HOGA
BIHAR DELED EXAM 2020 KAB HOGA
(१) इस परीक्षा में ३०२ मान्यता प्राप्त डी एल एड संस्थानों में नामंकन होना है
\(२) 29200 सिटो पे नामांकन होगा
(३) यह परीक्षा पहले 28 मार्च को होने वाली थी |
(४) दूसरा डेट २२ अक्तूबर आया
(५) 22 अक्तूबर को परीक्षा स्थगित
(६) नये डेट की घोषणा नही
बिहार बीएड नामांकन २०२० के रिजल्ट देखने के लिए निचे लिंक पर क्लीक करे --
Official latter :-