Type Here to Get Search Results !

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2०2० दस शहरों के 278 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी

BIHAR B.ED COMBIND ENTRENCE TEST 2020
BIHAR B.ED COMBIND TEST 2020

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2०2० दस शहरों के 278 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी 

परीक्षा केंद्र -

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, एवं पूर्णिया समेत 10 शहरों में

राज्य नोडल पदाधिकारी का नाम -

प्रो. अजीत कुमार सिंह

परीक्षा डेट -

 २२  सितम्बर 2020

परीक्षा केंद्र की संख्या -

पटना में 84, गया में 19, भागलपुर में 26, मुजफ्फरपुर में 3०, आरा में 17, छपरा में 10, दरभंगा में 36, मधेपुरा में 24, मुंगेर में 10, पूर्णिया में 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं

परीक्षार्थीयो की संख्या -


एक लाख  22 हजार 331 परीक्षार्थी

अन्य जानकारी - 

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस बल की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मानक तापक्रम से जिन परीक्षार्थियों के शरीर का तापक्रम अधिक होगा उनकी परीक्षा अलग से ली जाएगी

सभी परीक्षार्थियों को सैनिटाइजर के साथ ही एवं मास्क पहन कर आना अनिवार्य है। 

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विश्वविद्यालय बनाया है और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो. सिंह को नोडल अधिकारी बनाया है।

वीक्षकों एवं कर्मचारियों को भी मास्क एवं ग्लव्स पहनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad