Type Here to Get Search Results !

बक्सर पटना सटल 2 सितम्बर से चलेगी || BUXAR PATNA SHTAL TRAIN START NEWS UPDATE

IRCTC: लॉकडाउन के दौरान हर दिन चलेंगी स्‍पेशल ट्रेन, ऐसे बुक करें ऑनलाइन  टिकट - Jansatta
AB JANKARI । बक्सरऔर पटना  के बीच  सटल 2 सितम्बर से चलेगी। सूचना के अनुसार बुधवार की सुबह वह यहां से फतुहा (पटना) के लिए रवाना होगी। अभी यह इलकौती सवारी गाड़ी होगी। इसका नंबर 03262 होगा। जो यहां से सुबह 4:55 में फतुहा के लिए रवाना होगी। शाम में 5:30 बजे के लगभग पटना से बक्सर के लिए रवाना होगी। अब उसका नंबर 03261 होगा।
वैसे यह पुरानी सटल ही है। जिसका नंबर 63262 एवं 63261 हुआ करता था। लेकिन, फिलहाल उसे नए नंबर से चलाया जाना है। यह ट्रेन 2 सितम्बर से 15 तक इसी नंबर से चला करेगी। 
स्टेशन प्रबंधक ने कहा यह ट्रेन 2 सितम्बर से 15 तक इसी नंबर से चला करेगी। । ऐसी संभावना है, पर अभी कोई आदेश नहीं आया है। आज रात 12 बजे के बाद से ही टिकट काउंटर भी खुल जाएंगे। जो पिछले 22 मार्च से बंद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad