
#01
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.
#02
गणतंत्र दिवस है हमारे दिलों के काफी पास,
इसलिए यह राष्ट्रीय पर्व है हमारे लिए काफी खास।
#03
हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा है,
याद रखेंगे शहीदों को जो बलिदान तुम्हारा है.
#04
आज फिर से गणतन्त्र दिवस आया है,
जिसके लिए सेनानियों ने अपना खून बहाया है.
#05
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही हे धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर.
#06
अनेकता में एकता ही मेरी शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है। जय हिंदी
#07
आओ इस दिन का मजा उठाये,
हम मिलकर गणतन्त्र मनाये.
#08
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
#09
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है//
#10
ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है/
Santosh Yadav Sir
RBR B.Ed College
RBR B.Ed College
Social Plugin