Type Here to Get Search Results !

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर बोली जाने वाली सदाबहार डायलोक


#01


तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,अपने यार को क्या तोहफा दूँ,कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ // 

                                #02

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम


#03

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#04

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#05

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।


#06

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#07

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है//


#08

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#09

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे


#10

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#11


“ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!

#12

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#13

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो,
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे!!


#14

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#15

मैं इसका हनुमान हूँ , ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है||


#16

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#17

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं//


#18

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#19

मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ


#20

26 जनवरी फोटो के लिए इमेज परिणाम

#21

कौन कहता है की आसमा में छेद नही हो सकता ,
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो //


*******Note ******
@ कृपया अपने व्हाटएप्प पर स्टेटस लगाये एवं फेसबुक पर शेयर करे#

Top Post Ad

Below Post Ad