Type Here to Get Search Results !

MOTIVATIONAL THOUGHT QUATES IN HINDI

MOTIVATIONAL THOUGHT

प्रेरणादायक सुविचार


दोस्तों मनुष्य के जीवन में मोटिवेशन(Motivation thought या Mitivational Quates का काफी महत्व है | समय समय पर मोटिवेशन(Motivation) ने इतिहास को काफी प्रभावित किया है , इतिहास में इसके अनेक उदाहरण देखने को मिलते है /

 
(१)आपने गीता (हिन्दुओं का महान ग्रन्थ ) का नाम अवश्य सूना होगा ,यह संसार के सबसे बडा़ मोटिवेशन (Motivation thought) का उदाहरण है|भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को मोटिवेट कर युद्ध के लिये तैयार किया था ,जिससे पापी कौरवो का सर्वनास हुआ|


(२) हनुमानजी को मोटिवेट ( MOTIVATIONAL THOUGHT) किया गया जिससे हनुमानजी सात समुन्दर पार जाकर माता सीता का पता लगाया ,और राक्षसराज रावण का वध हुआ |


(३) चाणक्य ने एक गोशाला में रहनेवाले साधारण बालक को चन्द्रगुप्त मौर्य बनाया |


(४) दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार भौंरे का शरीर उसके उड़ने वाले पर से बहुत भारी होता है, इसलिए विज्ञान के नियमो के अनुसार वह उड़ नहीं सकता| लेकिन भौंरे को इस बात का पता नहीं होता एंव वह यह मानता है की वह उड़ सकता है इसलिए वह उड़ पाता है|


इस प्रकार के अनेको मोटिवेशन या ( MOTIVATIONAL THOUGHT ) या MOTIVATIONAL THOUGHT QUATES IN HINDI के प्रभाव के उदाहरण है | जिससे यह स्पष्ट होता है कि मानव जीवन में यह काफी उपयोगी है|


इसलिए हम जिस प्रकार दूसरों को अपना समय, धन या सलाह देकर उनका कुछ न कुछ भला करते हैं उसी प्रकार प्रोत्साहन देकर भी अनेकों की भलाई कर सकते है।

 
MOTIVATION के इसी विशेषता को देखते हुए मै SUNIL SINGH इस पेज के माध्यम से रोज आपको एक नया MOTIVATIONAL THOUGHT इस पेज पर पोस्ट करूंगा ,जिससे आपका दिन अच्छा से बीते और आप दिन भर उर्जावान मह्सूस कर सके ।



TOPIC MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI
LAST UPDATE14-03-2025
SHORT INFO

जल्द ही और MOTIVATIONAL थॉट जोड़ा जायेगा 
👉👉👉⇛ TODAY IS HAPPY  DAY

MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-01



अगर रास्ता खूबसूरत है

तो पता कीजिये

किस मंजिल की तरफ जाता है !

लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,

कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये !!

क्योकि

मेहनत का फल और समस्या का हल

देर से ही सही मिलता जरूर है!!
                     
                      - SUNIL SINGH SIR



MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-02



अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,

अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,

अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को,

अभी तो पूरा आसमान बाकि है|

SUNIL SINGH SIR



MOTIVATIONAL QUATES  IN HINDI-03



मंजिलें भी जिद्दी हैं

रास्ते भी जिद्दी हैं,

देखते है कल क्या होगा,

हौसले भी तो जिद्दी हैं....

- SUNIL SINGH SIR






MOTIVATIONAL THOUGHT or QUATES  IN HINDI-04



बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,

लेकिन उनका लगातार बरसना,

बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,

वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,

जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं



By SUNIL SINGH SIR






MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-05


सीढियाँ उन्हें मुबारक हों,

जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,

मेरी मंज़िल तो आसमान है,

रास्ता मुझे खुद बनाना है|


SUNIL SINGH SIR




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-06


लहरों को शांत देख कर ये न समझना की

समंदर में रवानी नहीं है..

जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे..

अभी उठने की ठानी नहीं है |

SUNIL SINGH SIR





MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-07


जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना

क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

SUNIL SINGH SIR






MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-08


.नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,

नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,

बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,

बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है


SUNIL SINGH SIR




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-09


बिना संघर्ष

कोई महान नही होता,

बिना कुछ किये

जय जय कार नही होता,

जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,

तब तक कोई पत्थर भी

लोगों के लिए भगवान नही होता।


SUNIL SINGH SIR 




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-10


बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।


SUNIL SINGH SIR




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-11


सपनों को पाने के लिए समझदार नही ,
 
पागल बनना पड़ता है |



SUNIL SINGH SIR 





MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-12



हजारो उलझने है राहो में ,

और कोशिशे बेहिसाब |

इसी का नाम है जिन्दगी,

 चलते रहिये जनाब ||


SUNIL SINGH SIR





MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-13


कई जीत बाकि है कई हार बाकि है, 

अभी तो जिन्दगी का सार बाकि है |

यहा से चले है नई मंजिल के लिए ,

यह तो एक पन्ना था , अभी तो पूरी किताब बाकि है |
|


SUNIL SINGH SIR




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-14


हम वो है जो सबका मतलब निकाल देते है ,

नेकिया करते है और दरिया में  डाल देते है |

हमारे सिने में जज्बा है और जूनून भी है ,

चाह जाते है तो समन्दर खंगाल देते है ||



SUNIL SINGH SIR 


MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-15



” जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.”



SUNIL SINGH SIR


MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-16



भगवान का दिया कभी अल्प नही होता ,

जो टूट जाये वो संकल्प नही होता ,

हार को जीत से दूर ही रखना मेरे दोस्त |

क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता ||


SUNIL SINGH SIR




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-16


कुछ करने का संकल्प लो ,

कुछ कहने का संकल्प लो ,

साकार होंगे ही एक दिन

सपने गढने का संकल्प लो ,

रुकना मिटने की निशानी है ,

रास्ता चलने का संकल्प लो ||


SUNIL SINGH SIR



MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-16




“एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है,

 लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।


SUNIL SINGH SIR


MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-16




डर मुझे भी लगा फासला देखकर ,

पर मै बढ़ता गया रास्ता देखकर ,

खुद व् खुद मेरे नजदीक आती गयी,

मेरी मंजिल मेरा रास्ता देखकर |




SUNIL SINGH SIR



MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-17




कौन कहता है की कामयाबी किस्मत  तय करती है ,

इरादों में दम हो तो ,मंजिले भी झुका करती है |

                                          
                                           
SUNIL SINGH SIR



MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-17




अभी असली  उड़ान बाकि है ,

अभी असली इम्तहान बाकि है |

अभी तो लांघा है समुन्द्र ,

अभी पूरा आसमान बाकी है ||

SUNIL SINGH SIR




MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-17




अकेले हो तो विचारो पर काबू रखो ,
और सबके साथ है तो जुबान पर काबू रखो |


SUNIL SINGH SIR

MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-17




 परस्थितिया जितनी ज्यादा आपको तोडती है
उससे कही  ज्यादा आपको मजबूत बना देती है |




SUNIL SINGH SIR


MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-17


यही जज्बा रहा तो मुस्किलो का हल भी निकलेगा ,

जमी बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा|

ना मायूस ना घबरा अंधेरो से मेरे साथी ,

इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा ||

                     - महेंद्र कुमार यादव 
                  UGC NET/JRF (Education)





***** *****
MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI-17




WATING




***** *****

सूचना
अगर आप भी अपना MOTIVATIONAL THOUGHT यहा जोड़ना चाहते है तो 7033746030 पर अपना नाम फोटो एवं MOTIVATIONAL THOUGHT मैसेज करे |


Natural

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad