शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी सिलेबस
TOPIC | शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी सिलेबस |
SUBJECT | Shiksha Me Soochna Aevm Snchar Tkniki Syllabus pdf |
CODE | F 12 |
COURSE | BIHAR D.El.Ed |
YEAR | 1st YEAR |
FULL MARKS | 40+10= 50 |
इकाई 2 : सूचना एवं संचार तकनीकी के विविध उपकरण
इकाई 3 : सूचना एवं संचार तकनीकी के अन्तर्गत ऑफिस ऑटोमेशन का अनुप्रयोग
इकाई 4 : शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में इण्टरनेट
इकाई 5 : प्राथमिक स्तर के विषयों के शिक्षण में आई.सी.टी. का उपयोग
इकाई 1: शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी का परिचय
* सूचना तथा संचार तकनीकी की अवधारणा तथा समझ।
* सूचना एवंसंचार तकनीकी के विभिन्न अवयव।
* शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी की उपयोगिता एवं महत्व।
* समावेशी शिक्षा के लिए सूचना एवं संचार तकनीकी।
* शिक्षण-अधिगम में ऑडियो-वीडियो, मल्टीमीडिया साधनों की महत्ता तथा उपयोग।
* कम्प्यूटर एवं मोबाइल (हैण्डहेल्ड उपकरण) का संक्षिप्त परिचय।
* कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार एवं घटक।
* कम्प्यूटर : स्मृति, भण्डारण एवं क्लाउड स्टोरेज।
* सॉफ्टवेयर के प्रकार।
* शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में कम्प्यूटर एवं मोबाइल की भूमिका।
इकाई 3 : सूचना एवं संचार तकनीकी के अन्तर्गत ऑफिस ऑटोमेशन का अनुप्रयोग
* वर्ड प्रोसेसर : कार्य, सामान्य कौशल तथा शैक्षिक महत्व।
* स्प्रेडशीट : कार्य, सामान्य कौशल तथा शैक्षिक महत्व।
* प्रेजेन्टेशन सॉफ्टवेयर : कार्य, सामान्य कौशल तथा शैक्षिक महत्व।
* कुछ अन्य उपयोगी सॉफ्टवेयर।
इकाई 4 : शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में इण्टरनेट
* इण्टरनेट : उपयोगिता, शैक्षिक महत्व एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के सन्दर्भ में उपयोग।
* विभिन्न प्रकार के ब्राउजर, सर्च इंजन एवं उनकी उपयोगिता।
* ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग एवं इण्टरनेट उपयोग में सुरक्षा मूल्यों तथा सिद्धान्त।
* ई-लर्निंग एवं ओपेन लर्निंग सिस्टम। ।
* ओ.ई.आर. (ओपन एजुकेशनल रिसोर्जेज) : समझ, स्रोत एवं शिक्षण अधिगम में उनका उपयोग।
इकाई 5 : प्राथमिक स्तर के विषयों के शिक्षण में आई.सी.टी. का उपयोग
* सीखने की योजना एवं विद्यालय के अन्य कार्य के साथ आई.सी.टी. का एकीकरण।
* भाषा, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन में आई.सी.टी. संसाधन का प्रयोग।
* मूल्यांकन में आई.सी.टी. का महत्व एवं उपयोग।