Type Here to Get Search Results !

सामान्य प्रदूषण || SAMANY PRDUSHAN || GENERAL POLLUTION

सामान्य प्रदूषण

GENERAL POLLUTION


प्रस्तावना (Introduction)

जब कोई वस्तु किसी अन्य अनचाहे पदाथों से मिलकर अपने भौतिक रासायनिक तथा जैविक गुणों में परिवर्तन ले आती है और वह या तो उपयोग के काम की नही रहती अथवा स्वास्थ्य को हानि पहुचती है तो वह प्रक्रिया और परिणाम दोनो ही प्रदुषण (Pollution) कहलाते है। वह पदार्थ अथवा  वस्तुये जिनसे प्रदुषण होता है प्रदूषक  (Pollutants) होते है। |



"प्रदुषण  अनचाही वस्तुओं को मिलने से होता है जिससे प्राकृतिक अथवा मानव कृत पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।



"वायु, जल और भूमि में किसी भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक अनचीते परिवर्तन से, जिससे प्राणीमात्र के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण को प्रभावी तौर से हानि पहुँचती हो, प्रदूषण कहलाता है |



इन परिभाषायो के आधार पर ही हम यह समझ सकते है कि मनुष्य की जीवन प्राथमिकतायो  में वायु जल और भूमि की भी यदि निरापदता नही है तो एक अच्छे  जीवन की कल्पना भी कैसे की जा सकती है? निसन्देह पर्यावरण के प्रदूषण ने मानव जीवन को संकट में भी डाल दिया है और भयग्रस्त भी बना दिया है। इससे बचने के लिए जो भी आवश्यक जानकारी है उसका हम अध्ययन करेंगे |



पर्यावरणीय प्रदूषण 

(EnvironmentalPollution)


पर्यावरणीय प्रदूषण एक ऐसा शब्द है जिसका आशय मुख्यत लोगों के आस पास के क्षेत्र को प्रदूषित करना है । यह कार्य मुख्यतः लोगों द्वारा ही उनके गलत कार्यों से होता है। धुँआ और विभिन्न गैसो से वायु खराब होती है जिससे सांस लेना भी कठिन हो जाता है | पानी में अनेक रसायनो तथा आपत्तिजनक स्रावो से वह दूषित हो जाता है जो पीने के पानी की कठिनाई के साथ ही समुद्री जीवों के जीवन को भी नष्ट करता है तथा अधिक रासायनिक खाद और कीटाणनाशक दवाइयों से मिट्टी की उर्वरता को हानि पहुँचती है जिससे अन्न उत्पादन में कमी की आशका भी बनी रहती है।





यह तीनों प्रकार के प्रदूषण,

(1) वायु प्रदूषण (Air Pollution),
(2) जल प्रदूषण (Water Pollution)
(3) भूमि प्रदूषण (Soil Pollution)



मनुष्य तथा अन्य जीवधारियों के लिये अत्यन्त हानिप्रद है|



इनके अतिरिक्त भी कई प्रकार के प्रदूषण है, जिनका प्राणी जीवन पर बहुत कुप्रभाव पड़ता है। इन सबकी एक समेकित सूची यहाँ दी जा रही है।


प्रदूषण के प्रकार (Types of Pollution)


मुख्यतः निम्न प्रकार के प्रदूषणों को पर्यावरण के क्षेत्र में सम्मिलित किया जाता है


1. वायु प्रदूषण (Air Pollution)

2. जल प्रदूषण (Water Pollution)

3. भूमि प्रदूषण (Land or Soil Pollution)

4. ध्वनि प्रदूषण (Noise Pollution)

5. वाहन प्रदूषण (Vehicular Pollution)

6. तापीय प्रदूषण (Thermal Pollution)

7. विकिरणीय प्रदूषण (Pollution due to Radiation)

8. समुद्रीय प्रदूषण (Marine Pollution)

9. औद्योगिक प्रदूषण (IndustrialPollution)

10. कड़े-कचरे से प्रदूषण (Waste Disposal

11. घर तथा उद्योगों से निकलने वाले जलस्राव से प्रदूषण

[Domestic and Industrial Waste Water (effluent) Pollution]

12. अन्य प्रकार से प्रदूषण (Pollution from Other Sources)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad