हजारीबाग | विनोवा भावे विश्वविद्यालय , हजारीबाग ने बीएड कॉलेजों में अनिमियतता को देखते हुवे अपने सभी बीएड कॉलेज से लास्ट तीन साल के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान के बैंक स्टेटमेंट एवं उसके साक्ष्य मांगे है |
विनोवा भावे विश्वविद्यालय , हजारीबाग का बी.एड कॉलेज सम्बन्धित लेटर
VINOVA BHAVE UNIVERSITY HJARIBAG
सेवा में,
प्राचार्य,
विनोबा भावे विश्वविद्यालय , हजारीबाग के अंतर्गत
सभी संम्बद्ध शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय।
विषयः- गत तीन वर्षों का अंकेक्षण (Audit Report) एवं वेतन स्थिति (Bank Statment) से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन प्रष"एव वेतन भुगतान की अद्यतन विस्तृत प्रतिवेदन प्रेषण के संबंध में।
महाशय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में निदेशानसार सचित करना है कि आपके महाविद संचालित शिक्षक प्रशिक्षण से संबंधित निम्नलिखत जानकारी उपलब्ध कराए|
1. गत तीन वर्षों का अंकेक्षण प्रतिवेदन (Audit Report) का विवरण साक्ष्य के साथ।
2. शैक्षणिक सत्र 2020-21 का शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान का आदतन स्थिति (Bank Statment) साक्ष्य के साथ।
उक्त आलोक में अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समर्पित करें। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।
Related Letter--