Type Here to Get Search Results !

यू.पी बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा ६ अगस्त को | UTTAR PRDESH B.Ed. JEE Entrance Exam 2021 6 August


 UTTAR PRDESH  B.Ed. JEE 2021 

U.P B.Ed. Entrance Exam 2021 

 यू.पी बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की घोषणा हो चुकी है | यूपी बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परीक्षा दो पालियो में 75 जिलों में  06 August को आयोजित की जाएगी। 


उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कराई जाने वाले संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख जारी होने से  विद्यार्थी   परीक्षा के तैयारी में लग गये है | 


बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 August को आयोजित की जाएगी।यह जानकारी  लखनऊ विश्वविद्यालय ने दी। 


बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियो में 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। 

(*) यूट्यूब से जुड़ने के लिए 

 Youtube पर न्यूज़ और नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>


बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में तकरीबन 5,91,305 उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद है। 


इससे पहले परीक्षा मई में  फिर ३० जूलाई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बी.एड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है।


*************************


NOTE- डी.एल.एड , बी.एड ,CTET , STET , सरकारी नौकरी ,नोट्स का PDF , TEACHER  NEWS  , शिक्षा समाचार प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये लिंक से जुड़े _


(१)  व्हाट एप्प ग्रुप -

(२) टेलीग्राम ग्रुप -

(३) फेसबुक पेज 


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link )-

(1) बी.एड. फर्स्ट ईयर के सभी विषय के नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>

(2) डी .एल.एड. फर्स्ट इयर के सभी विषय के नोट्स PDF के लिए इसे क्लिक करे >>>

(3) NEWS AND NOTES व्हाट एप्प ग्रुप ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करे >>>



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad