बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के 12 विषयों का रिजल्ट घोषित
B.S.E.B. Patna has released Bihar STET result on biharboardonline.com. The result was formally announced by Vijay Kumar Chaudhary, Education Minister of the Bihar state.
Bihar School Examination Board, B.S.E.B. Patna has released Bihar STET Result 2019 on 12, March 2021. The result was announced by Vijay Kumar Chaudhary, shiksha mantri (Education Minister) of the Bihar state. Candidates can check their result and scores obtained in the examination on the official site of BSEB on biharboardonline.com. Bihar STET Result 2021 OUT
.
B.S.E.B PATNA ने एस.टी.ई.टी. 2019 के 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट 12 MARCH 2021 को जारी किया जिसमें 24,599 अभ्यर्थी पास हैं। STET परीक्षा में सभी 1 लाख 78 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
बिहार शिक्षा मंत्री ने कहा, 'ये 7वें चरण की नियुक्ति होगी। कोरोना में परीक्षा लेनी कठिन एवं बड़ी चुनौती थी। ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने बिहार में होने वाली 37,335 बिहार शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्रता हासिल किया है।'
बिहार एसटीईटी(STET) रिजल्ट आने के बाद अब बिहार के माध्यमिक 10 एवं १०+2 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37,335 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बिहार शिक्षक नियोजन में 25,270 पद माध्यमिक और 12065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है। सात साल बाद एसटीईटी होने के चलते उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी। क्यों की प्रत्येक साल STET की परीक्षा नही हो सकी थी |
बिहार STET रिजल्ट २०२१ देखने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे
बिहार STET रिजल्ट 2021 को देखने के लिए इसे क्लिक करे >>>