बिहार बी.एड कॉमन इंट्रेस एग्जाम का कार्य भार फिर एल.एन.एम.यू विवि दरभंगा को दिया गया
बिहार बी.एड नामांकन २०२१ : बिहार बी.एड नामांकन २०२१ का कार्य भार फिर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (L.N.M.V.V Darbhanga ) को दिया गया है |
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (L.N.M.V.V Darbhanga ) के पहले यह कार्य भार नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना को दिया गया था परन्तु NOU Patna बिहार बी.एड कॉमन इंट्रेस एग्जाम का कार्य कराने में पूरी तरह फेल हो गया था |
2020 -21 सेसन में एल.एन.एम.यू. दरभंगा को नोडल विवि बनाया गया था ,जो पूरी तरह सफल रहा | जिसको देखते हुए बिहार बी.एड नामांकन २०२१ -23 का कार्य भार फिर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (L.N.M.V.V Darbhanga ) को दिया गया है |
इस बाबत राजभवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह विवि 2020 की तरह ही 2021 में भी बीएड व शिक्षा शास्त्र दो वर्षीय तथा बीएड 4 वर्षीय इंट्रीग्रेटेड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। पूर्व में ली गई प्रवेश परीक्षा की समीक्षा के बाद राजभवन ने यह निर्णय लिया है।
नोट - बिहार बी.एड नामांकन २०२१ -23 का सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के लिए 7033746030 पर मैसेज करे |