Type Here to Get Search Results !

UGC NET EXAM 2021 : JRF के लिए उम्र सीमा बढ़ाइ गयी पूरी जानकारी

 


www.AB Jankari.in : UGC NET 2021 Exam:   जैसा की आप सभी को जानकारी है की मई २०२१ में यूजीसी नेट की परीक्षा  होने वाली है | मई 2021  में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए, (JRF) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ा  दिया है , इसे बढाकर  31 वर्ष कर दी गई है. NTA ने कहा,  "यह आयु सीमा केवल वर्तमान मई २०२१ परीक्षा के लिए ही लागू है. इसके बाद अगले बार से इसे पहले जैसा उम्र सीमा कर दिया जायेगा |


वर्बतमान शिक्षा मंत्री  रमेश पोखरियाल  ने मंगलवार को यूजीसी नेट NTA परीक्षा की तारीखों की घोषणा की. 


UGC NET एग्जाम साल में कितने बार होता है -

UGC NET एग्जाम, साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित होता है|

 



UGC NET एग्जाम इस बार कब होगा -

 UGC NET एग्जाम इस बार दिसंबर 2020 में आयोजित नहीं किया जा सका और अब यह परीक्षा मई २०२१  में आयोजित की जाएगी. यह UGC NET की  परीक्षा 2-7, 10-12, 14 और 17 मई २०२१  को आयोजित की जाएगी.


UGC NET एग्जाम मई २०२१ सत्र की परीक्षा के लिए जेआरएफ की ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष से बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी गई है. नोटिस में आगे बताया गया, "5 वर्ष तक की छूट ओबीसी-एनसीएल / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों और महिला आवेदकों को प्रदान की जाती है.| और नियमावली समान रहेगा |

नोट- 

UGC NET , CTET एग्जाम सम्बन्धित जानकारी के लिए WWW. AB JANKARI .IN KO DEKHTE रहे |

हमारे टेलीग्राम चैनल AB JANKARI से जुडकर आप बहुत सहायता प्राप्त कर  सकते है | 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad