BANARAS HINDUय UNIVERSITY
An Institution of National Importance established by an Act of Parliament,
पीएच.डी./विद्यावारिधि/एम.फिल. में प्रवेश हेतू अधिसचना
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पीएच.डी. विद्यावारिधि/एम.फिल समेकित एम.फिल.-पीएच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी शोध प्रवेश परीक्षा सूचना विवरणिका डाउनलोड करने और ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा पोर्टल (www.bhuonline.in) देखें। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर दिनांक 01, फरवरी, 2021 से उपलब्ध होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2021 है। आरईटी का टेस्ट-ए दिनांक 19 मार्च, 2021 को आयोजित किया जाना है। विस्तृत विवरण के लिए बीएचयू प्रवेश परीक्षा पोर्टल (www.bhuonline.in) देखें।
कुलसचिव