Type Here to Get Search Results !

PhD Admission BHUPENDRA NARAYAN MANDAL UNIVERSITY - [BNMU], MADHEPURA | भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालूनगर, मधेपुरा



 भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय 
लालूनगर, मधेपुरा - 852 113 ( बिहार )


परीक्षा विभाग-

अधिसूचना निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि Ph.D. Admission Test (PAT-20) के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने/भराने की तिथि निम्न प्रकार है

बिना विलम्ब शुल्क के साथ-28.01.2021 से 08.02.2021 तक 

वि० वि० कार्यालय में जमा करने की तिथि - 09.02 2021

विलम्ब शुल्क के साथ - 09.02.2021 से 18.02.2021 तक 

वि० वि० कार्यालय में जमा करने की तिथि - 19.02.2021

ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा हेतु ICR Form मो0 300/- प्रति फार्म की दर से विभागाध्यक्ष अपने आन्तरिक श्रोत से वि० वि० केन्द्रीय भंडार से प्राप्त करेंगे । 

परीक्षा प्रपत्र भरने सम्बन्धी निर्धारित शुल्क निम्न प्रकार है

1. ICR Form---Rs. 300/

2. Exam Fee-Rs. 1500/- (सामान्य वर्ग के लिए)

                       Rs. 1200/- (पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए)


परीक्षा नियंत्रक ज्ञापांक-परीक्षा/गो0-116/2021 दिनांक - 20-01-2011

 प्रतिलिपिः

 1. सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, बी. एन. एम. यू. मधेपुरा 

2 सभी पदाधिकारी बी०एन०एम०यू०, मधेपुरा,

 3 कुलपति के सचिव सह निजी सहायक, 

प्रति कुलपति के सहायक, 

वित्तीय परामर्शी के सहायक एवं कुलसचिव के निजी सहायक बी० एन० एम० यू0 मधेपुरा ।

 5. प्रशाखा पदाधिकारी (प्रवेश पत्र) एवं काउन्टर क्लर्क को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित ।

परीक्षा नियंत्रक


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad