Type Here to Get Search Results !

RAJENDR MISHR MHAVIDYALY SHRSA B.Ed COLLEGE BAHALI | राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा बीएड कॉलेज बहाली

 


WALK IN INTERVIEW IN  B.Ed. college 

राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा

(A Constituent Unit of Bhupendra Narayan Mandal University, Madhepura),

A Centre of Excellence NAAC Accredited

WALK IN INTERVIEW--

एनसीटीई विनियम 2014 एवं 2017(संशोधित) के अनुसार निम्न पदों पर नियुक्ति की जायेगी

साक्षात्कार की तिथि:------ 21.12.2020

समय: 10.30 बजे पूर्वाहन

क्र.सं. पद का नाम रिक्ति

अर्हताएं

01 सहायक प्राध्यापक 01 मनोविज्ञान या समाजशास्त्र या दर्शनशास्त्र विषय के साथ स्नातकोतर डिग्री शिक्षा के परिपेक्ष्य में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए तथा किसी मान्यताप्राप्त वि.वि.से एम.एड.| डिग्री जिसमें कमसेकम 55 प्रतिशत अंक पीएच.डी.अथवा NET उत्तीण


02 सहायक प्राध्यापक 01 गणित में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोतरडिग्री शिक्षा के शाखीय ii) 55 प्रतिशत अंको के साथ एम.एड.डिग्री, पीएच.डी. अथवा NET उत्तीण।


01 अंग्रेजी में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री ii) 55 प्रतिशत अंको के साथ एम.एड. डिग्री, पीएच.डी. अथवा NET उत्तीण।


विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दर पर वेतन भुगतान होगा।

स्थानः -

आर.एम.कॉलेज सहरसा (बिहार)-852201

नोट --

(क) अभ्यार्थियों को स्वयं के खर्व से आना-जाना होगा।

(ख) एक वर्षका परिवीक्ष्यमान (Probationperiod) | होगा।

(ग ) नियुक्ति में बिहार सरकार के आरक्षण नियम का पालन होगा।

(घ) किसी भी नियुक्ति को अमान्य करने का अधिकार प्रधानाचार्य के पास सुरक्षित होगा।


प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार खाँ)

प्रधानाचार्य

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad