Bihar DElEd 2020 Second Year Result Kab AAyega
जानकारी अपडेट - 03/02/2021
Bihar DElEd Result 2019-21 First Year And 2018-20 Second Year Result Out
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB PATNA ) ने बुधवार (03/02/2021) को डी एल एड पाठ्यक्रम, सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष और सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है।
डी एल एड के दोनों सत्र से कुल 54,494 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 46028 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB PATNA ) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि D.EL.ED. (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम, सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष और सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी गुरुवार की दोपहर से बोर्ड की वेबसाइट या www.abjankari.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB PATNA ) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वेबसाइट पर रिजल्ट सेक्शन पर CLICK करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर परीक्षार्थी अपना रौल कोड एवं रौल नंबर अंकित करेंगे, जिसके बाद उन्हें रिजल्ट दिखेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB PATNA ) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि D.EL.ED. (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम, सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 दिसम्बर से 08 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 30,992 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 22,526 अभ्यर्थी पास हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB PATNA ) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि D.EL.ED. (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम, सत्र 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर, 2020 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 23,502 परिक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 19,742 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( BSEB PATNA ) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नए पाठ्यक्रम के आधार पर यह पहला सत्र था, जिसका रिजल्ट समिति द्वारा बुधवार को जारी किया गया है।
बिहार डी एल एड के रिज्ल्ड देखने के लिए निचे नोट पढ़कर लिंक को ओपन करे तथा अपना रोल नम्बर एवं रोल कोड अंकित करे |
नोट --
बृहस्पतिवार ०४/०२/२०२१ को दोपहर के बाद रिजल्ट देखने के लिए निचे लिक को ओपन कर अपना रोल कोड एवं रोल नम्बर अंकित करे -
बृहस्पतिवार ०४/०२/२०२१ से दोपहर १२ बजे के बाद रिजल्ट देखने के लिए निचे लिक को ओपन करे।
बिहार डी एल एड फर्स्ट इयर 2019 -21 कर रिजल्ट देखने के लिए इसे क्लीक करे >>>>>>>
बिहार डी एल एड (2018 -20 ) सेकेण्ड इयर के रिजल्ट देखने के लिए इसे क्लिक करे >>>>>>>>
NOTE- 02
अगर आपका सेसन 2019 -21 है तो सेकेण्ड इयर का फ्री में नोट्स पाने के लिए ,तथा सेकेण्ड इयर में कैसे आच्छा अंक लाये के लिए आप मेरे व्हाट एप नम्बर 7033746030 पर मैसेज करे |
डी एल एड सेकेंड इयर के तैयारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डीएलएड सेकेंड इयर तैयारी के लिए इसे क्लिक करें >>>>>>>>
NOTE -03 -
अगर आप CTET के नोट्स पाना चाहते है तो CTET लिखकर मैसेज करे और www.AB Jankari.in तथा हमारे यूट्यूब चैनल (AB Jankari ) देखते रहे | जिसका लिंक निचे दिया गया है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार डी एल एड सेकेण्ड ईयर के परीक्षा विभिन्न केन्द्रो पर ले चुकी है / परन्तु अभी परीक्षा के रिजल्ट के बारे में कोई अपडेट जानकारी नही मिल पा रही है / परीक्षा के रिजल्ट के बारे में जानकारी के लिए स्टूडेंट्स अपने कॉलेज कार्यालय से जानकारी के लिए बार बार कॉल कर रहे है परन्तु कॉलेज द्वारा भी कोई स्पस्ट जानकारी नही दी जा रही है / जिससे विद्यार्थी काफी परेसान है /
[AB Jankari ] ने बिहार डी एल एड फर्स्ट इयर के रिजल्ट के बारे में जानकारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना स्थित कार्यालय से सम्पर्क किया तो वहा के कार्यालय ने बाद में आने के लिए कहा /
ज्योही डी एल एड सेकेण्ड ईयर के रिजल्ट के बारे में जानकारी मिलती है इस वेबसाइट पे उपलब्ध करायी जाएगी /
विशेष जानकारी के लिए 7033746030 व्हाट एप नम्बर पे massege करे /