Type Here to Get Search Results !

BIHAR CET BEd 2020 कॉलेज एलाटमेंट 28 अक्तूबर को पूरी जानकारी | BIHAR CET BEd 2020 COLLEGE ALLOTMENT NEWS

BIHAR CET BED 2020 COLLEGE ALLOTMENT JANKARI


बिहार बी.एड. नामांकन  संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीइटी-बीएड-2020) से सम्बन्धित मुख्य बाते
-

  • सीइटी-बीएड-2020) में सफल तथा काउंसेलिंग के लिए पंजीकृत रेगुलर मोड के अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए आवंटित महाविद्यालयों की सूची 28 अक्तूबर
  • अभ्यर्थी आंशिक नामांकन शुल्क तीन हजार रुपये (3000) का ऑनलाइन भुगतान करेंगे
  • महाविद्यालय आवंटन सूची छह नवंबर को जारी की जायेगी
  • 9 नवंबर से 12 नवंबर एवं 23 नवंबर से 25 नवंबर तक प्रमाणपत्र सत्यापन का कार्य संबंधित नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में होगा.
बिहार बी.एड. नामांकन  संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीइटी-बीएड-2020) से सम्बन्धित पूरी जानकारी 

 बिहार बी.एड. नामांकन  संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीइटी-बीएड-2020) में सफल तथा काउंसेलिंग के लिए पंजीकृत रेगुलर मोड के अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए आवंटित महाविद्यालयों की सूची 28 अक्तूबर (28 octuber)  को प्रकाशित होगी.

 अभ्यर्थी आंशिक नामांकन शुल्क तीन हजार रुपये (3000) का ऑनलाइन भुगतान करेंगे. इसके बाद अंतिम महाविद्यालय आवंटन सूची छह नवंबर को जारी की जायेगी. कॉलेज आवंटन के आलोक में अभ्यर्थी उस कॉलेज को संबद्धता प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय में जाकर अपने प्रमाणपत्रों एवं अभिलेखों का सत्यापन 9 नवंबर से 12 नवंबर एवं 23 नवंबर से 25 नवंबर तक करवायेंगे. प्रमाणपत्र सत्यापन का कार्य संबंधित नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में होगा.

प्रमाणपत्रों के  सत्यापन के बाद मिलेगी एडमिशन स्लिप

प्रमाणपत्र सत्यापन के बाद नामांकन स्लिप जेनेरेट होगा. इसे लेकर अभ्यर्थी नामांकन के लिए आवंटित कॉलेज में जाकर अपना नामांकन करवा लेंगे. 28 नवंबर को बीएड महाविद्यालयों में उस तिथि तक नामांकित छात्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी.

यदि सीट रिक्त रह जाती है, तो एक दिसंबर से पुनः ऑनलाइन कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया एवं नामांकन की प्रक्रिया 14 दिसंबर तक चलेगी. उसके बाद सीट रिक्त रहने पर पुनः ऑनलाइन महाविद्यालय आवंटन एवं नामांकन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगी उसके बाद भी सीट रिक्त रहने पर ऑनस्पॉट काउंसेलिंग द्वारा महाविद्यालय आवंटन एवं नामांकन की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी जो नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक संपन्न होगा.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad