ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा बी.एड नामांकन 2020 न्यूज़ --
आवश्यक सूचना CET- BED-2020 उतीर्ण अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि काउन्सेल्लिंग के लिए RAJISTRATION के तिथि को दिनांक 21 /१०/2020 तक विस्तारित किया गया है |
ध्यान रहे की केवल अभ्यर्थियों का नामांकन हो ह्केगा जिनका RAJISTRATION रजिस्टर हुआ है | यह भी ध्यान रहे कि नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक कॉलेज का चयन करे |
अत्यावश्यक सूचना विस्तार से ---
CET-B.Ed.-2020 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उन्हें महाविद्यालयों के चयन के लिए असीमित विकल्प हैंI इसलिए अभ्यर्थी अधिक-से-अधिक महाविद्यालयों का चयन करें ताकि उनका नामांकन सुनिश्चित हो सकेI कम विकल्प की स्थिति में नामांकन से वंचित हो सकते हैं क्योंकि केवल चयनित महाविद्यालय में ही मेधा एवं आरक्षण के आधार पर नामांकन हो सकेगाI अधिक से अधिक महाविद्यालयों के चयन के लिए उन्हें अवसर दिया जा रहा है कि अभ्यर्थी दिनांक 20.10.2020 एवं 21.10.2020 को अपने चयनित महाविद्यालयों की सूची को अपने Login ID एवं Password द्वारा Reset कर सकेंगे अर्थात् चयनित महाविद्यालयों की संख्या बढ़ा सकेंगेI
ध्यान रहे कि यह अंतिम अवसर है एवं नामांकन केवल उन्हीं छात्रों का होना है जिन्होंने महाविद्यालयों का चयन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा हैI कम महाविद्यालयों के चयन के कारण यदि अभ्यर्थी का नामांकन नहीं हो पाता है तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे|
(राज्य नोडल पदाधिकारी)