पटना-AB JANKARI - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB ,PATNA) ने शनिवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2019 की पुनर्परीक्षा की आंसर-की आज जारी कर दिया है. नौ से 21 सितंबर(9 TO 21 SEPTEMBER ) तक आयोजित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी पेपर 1 और पेपर 2 के सभी विषयों के सभी सेटों की आंसर की देख सकते हैं. आंसर-की बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी की गयी है. 20 अक्तबर तक उम्मीदवार इसे चेक कर सकेंगे. अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर के प्रति कोई आपत्ति है तो वह 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.|
विशेष जानकारी के लिए www.abjankari.in AND AB JANKARI youtube देखते रहे ||