Type Here to Get Search Results !

गणित की पाठ्य-पुस्तक की विशेषताएं एवं गुण - Characteristics of a text book in mathematics | GNIT KE PATHY PUSTAK KI VISHESTAYE AEVM GUN

Paper -7 Teaching of Math





गणित की पाठ्य-पुस्तक की विशेषताएं एवं गुण (characteristics of a text book in mathematics)


 गणित पाठ पुस्तकों के निर्माण  निम्न सिद्धांतों को ध्यान में रखकर करना चाहिए -

1.गणित की पाठ्य -पुस्तकों में गणित के आधारभूत ज्ञान, जैसे सिद्धांत तथा मुख्य -मुख्य तथ्यों को ध्यान में रखा जाना चाहिए ! ये कक्षा के स्तर को देखते हुए अधिक जटिल नहीं होना चाहिए ! पाठय - पुस्तकों में दैनिक जीवन में उपयोग में काम आने वाले पाठ होने चाहिए ! 

2. पाठय -पुस्तक जब किसी कक्षा के लिए तैयार की जाती है, तो सबसे पहले उस कक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम को ध्यान में रखना चाहिए ! पाठ्यक्रम के पश्चात पाठ्य-वस्तु का चयन करना होता है ! एक बार पाठ्य-वस्तु छाटने के बाद पाठ्य -पुस्तक लिखी जानी चाहिए !


3. पाठय - पुस्तक में केवल पुराने सिद्धांतों तथा नियमों का ही संग्रह नहीं होना चाहिए ! वरन  नवीन खोजों के आधार पर जो तथ्य और प्रत्यय  सम्मुख आते हैं, उनका उल्लेख भी होना चाहिए, इससे छात्रों में रुचि तथा जाग्रता जागती है ! इसलिए नवीन गणित की पुस्तकों में आधुनिक गणित का प्रयोग विशेष रूप से आवश्यक है !


4. प्रत्येक अध्याय के अंत में अध्याय से संबंधित प्रश्न होने चाहिए ! इसके साथ-साथ कुछ समस्याएं तथा अभ्यास हो, जिसको छात्र अध्याय का अध्ययन करने के पश्चात हल करने की कोशिश करें !


5.  पाठ्य- पुस्तक में पाठ्य-वस्तु को छोटे-छोटे अध्यायों में बांटना चाहिए, जिससे छात्र विषय से संबंधित ज्ञान को ठीक प्रकार से समझ सके इस प्रकार करने से समझ सके ! इस प्रकार करने से  छात्र को गणित का ज्ञान क्रमबद्ध   तथा सही रूप से हो सकेगा !

6. पाठ्य -पुस्तक में सूत्र, समीकरण, संबंध आदि की व्याख्या सरल ढंग से होनी चाहिए, जिससे छात्र सही  रूप से समझ सके !


7. पाठ्य -पुस्तक में उदाहरण स्पष्ट होने चाहिए ! इसके साथ ही साथ रेखाचित्र, आंकड़ों की तालिका आदि भी उपयुक्त स्थान पर हो, जिससे छात्र आसानी से पढ़ सके !

8. प्रत्येक पाठ्य-पुस्तक में कक्षा के हिसाब से भाषा का प्रयोग करना चाहिए ! यदि छोटी कक्षाओं में कठिन शब्दों के साथ पुस्तक की रचना होती है, तब छात्र उनको पढ़कर समझ नहीं सकेगा !


9.  पाठ्य -पुस्तकों के  निर्माण में विषय में दक्ष अनुभवी लोग होने चाहिए !


10.   पाठ्य - पुस्तकों में नवीन अविष्कारों तथा समय के अनुकूल होने चाहिए ; जैसे- दशमलव्  प्रणाली,माप -तौल  आदि का समावेश होना चाहिए!

11., पाठ्य - पुस्तक में विषय- सामग्री उच्चकोटि की तथा यथार्थ होनी चाहिए !

12.  पाठ्य -पुस्तक में प्रयुक्त  कागज अच्छा होना चाहिए तथा छपाई भी अस्पष्ट होनी चाहिए

 13.   पाठ्य- पुस्तकों में जो अभ्यास के लिए प्रश्न दिए जाते हैं, उनके उत्तर प्रश्नों के साथ नहीं होने चाहिए,! पुस्तक के अंत में उतार माला में देना चाहिए ! प्रश्न हल करते समय छात्र का ध्यान पहले उतर को जाता है जिससे वह प्रश्न हल करने में भटक जाता है !

14.  शिक्षक को चाहिए कि वह अच्छी पुस्तक जिसमें संपूर्ण विषय -सामग्री विस्तृत रूप से हो तथा प्रश्नों का चयन आधुनिक परिवेश में हो उसका चयन करके छात्रों को बताना चाहिए !

15.  शिक्षक ही अच्छी पुस्तकों का चयन कर सकता है, उसी के हाथों में छात्रों का भविष्य तथा अपने देश का भविष्य होता है !

16.  अंतराष्ट्रीय स्तर पर जो संकेत, परिभाषिक शब्द, सूत्र हो, उन्हीं का प्रयोग पाठ्यपुस्तक में होना चाहिए !

17. पाठ्य -पुस्तक में जहां चित्रों, ग्राफ आदि की आवश्यकता हो, समावेश होना चाहिए, जिससे छात्रों को समझने में सहायक होते हैं !

18.  शिक्षको को चाहिए कि उस पुस्तक से ही अध्यापन कार्य कराएं जिसका संस्करण ज्यादा पुराना ना हो !

19.   पाठ्य -पुस्तक में विषय- सामग्री को इतना विस्तृत भी नहीं होनी चाहिए कि छात्र पढ़ने में रुचि ना ले !

20.  छात्र की आम भाषा के रूप में पुस्तक का लेखन कार्य होना चाहिए !उसमें ऐसे शब्दों का प्रयोग न हो, कि वह समझ ही न सके ! क्षेत्रीय भाषा का ही प्रयोग होना चाहिए !

THE END 

**************************

*************************



NOTE-1  असाइनमेंट लिखने के लिए  10 से  ज्यादा स्टूडेंट्स 7033746030 पर मैसेज  करते है तो उसका उत्तर दिया जायेगा ||

NOTE -2 किसी प्रश्न के Assistant professor का नोट्स मात्र 10 रूपये में प्राप्त कर  सकते है 7033746030 मैसेज करे |

महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिंक 

(Link For Important Question)


(1) बी.एड. फर्स्ट ईयर के सभी विषय के नोट्स के लिए इसे क्लिक करे >>>


(2) डी .एल.एड. फर्स्ट इयर के सभी विषय के नोट्स PDF के लिए इसे क्लिक करे >>>



आवश्यक सूचना --------

डी.एल.एड , बी.एड, STET ,CTET की तैयारी , सरकारी नोकरी एवं NEWS , NOTES & PDF के लिए निचे लिक दिया गया है /इसे क्लिक कर जुड़ सकते है /


(1) यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिक
(2) फेसबुक लिंक -
(3) टेलीग्राम लिंक --
(4) ट्विटर (Twitter) लिंक -

(5)व्हाट एप ग्रुप - 2

(6 )व्हाट एप ग्रुप -3

 
अन्य महत्वपूर्ण लिंक 
(Other Important Link )

     

Related Question --

गणित की पाठ्य-पुस्तक की विशेषताएं एवं गुण 
Characteristics of a text book in mathematics
GNIT KE PATHY PUSTAK KI VISHESTAYE AEVM GUN     

Enter your email address:


Delivered by FeedBurner
Subscribe के बाद कैप्चा कोड भरें और कन्फर्म करने के लिए अपना ईमेल चेक करे |ऐसा करने से बीएड के सभी नोट्स आपके ईमेल पर जायेंगे |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad